अब इस कंपनी में होगा 4 दिन काम, मिलेगी 3 दिन की छुट्टी

अब इस कंपनी में होगा 4 दिन काम, मिलेगी 3 दिन की छुट्टी

Fuel एक नामी मार्किटिंग कंपनी है। इस कंपनी ने एक अनोखी पहल की है। अब से इस कंपनी के कर्मचारियों को हफ्ते में चार दिन काम करना होगा और उनकी तीन दिन की छुट्टी होगी। इस पर कर्मचारियों को उतना ही वेतन दिया जाएगा जितना उन्हें पहले दिया जाता था।
आज के समय में ज़िंदगी केवल ‘चलने का नाम’ बनकर रह गई है। जीवन के किसी भी क्षेत्र में (घर, ऑफिस, बिज़नेस) रफ़्तार से भागती इस ज़िंदगी में रुकना मना है। अक्सर निजी क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के पास अपनी ज़िंदगी के कुछ पलों को रिवाइंड करने का समय भी नहीं होता। उन्हें यह भी पता नहीं होता कि उनके जीवन में आए सुकून के कुछ पल ना जाने कब उनकी आँखों से ओझल हो गए। इसके पीछे का कारण है दिन भर का तनाव और थकान। ऐसे में किसी बड़ी निजी कंपनी द्वारा अपने कर्मचारियों को हफ्ते में तीन दिन की छुट्टी देना किसी सौगात से कम नहीं है।
जी हाँ! यह एलान किया है नामी ग्रामी मार्केटिंग कंपनी Fuel ने। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्ट मार्टिन किंग ने बताया कि कंपनी ने ऑक्टूबर के महीने से ही 4 Day Working Week की शुरुआत कि है। इसके साथ ही उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी है कि 4 Day Working Week की शरुआत होने पर भी कंपनी के कर्मचारियों को उतना ही वेतन दिया जाएगा जितना उन्हें पहले दिया जाता था। हालाँकि कंपनी ने इसकी शुरुआत ट्रायल के रूप में की है।
Fuel कंपनी ब्रिटेन के फ्लाईमाउथ में बेस्ड मार्केटिंग कंपनी है। इस कंपनी में कर्मचारी अब सुबह 8 बजे से शाम 5बजे तक काम कर रहें हैं। बता दें कि कंपनी के इन Working Hours में कर्मचारियों को हर दिन थोड़ा ज़्यादा काम करना पड़ रहा है। लेकिन इसके बावजूद भी कर्मचारियों के एक सप्ताह के काम में तीन घंटों कि कटौती हुई है। Fuel Google और Meta जैसी दिग्गज कंपनियों को मार्किट इनसाइट उपलब्ध कराती है।
इस पर मार्टिन किंग ने कहा है कि हमारे इस नए नियम के कारण कंपनी के कर्मचारियों का मनोबल बड़ा है। इससे पहले सभी कर्मचारी हफ्ते में पाँच दिन काम करते थे। उन्होंने यह भी बताया की इस नियम को लागू करने से पहले उन्हें कंपनी में कुछ फेर बदल भी करने पड़े। लेकिन उन्होंने यह सब कुछ काफी अच्छे से मैनेज किया। 4 Day Working Week को तीन सप्ताह बीत चुके हैं और अब तक सब कुछ ठीक चल रहा है।
किंग ने यह भी बताया की कर्मचारियों को पहले कि तुलना में एक दिन में थोड़ा ज़्यादा काम करना पड़ रहा है। इसके पीछे का कारण भी इन्होने खुल कर बताया है। उन्होंने बताया कि हमारी कंपनी क्लाइंट बेस्ड कंपनी है, जिसके कारण उसके पास काफी ज़्यादा ई कॉमर्स वर्क है। अपने क्लाइंट्स के लिए हर समय मौजूद रहना और उनके तमाम कामों को पूरा करने के लिए कर्मचारियों का अधिक काम करना ज़रूरी है।

वर्तमान में Fuel Portcullis Legals के साथ काम कर रही है। Portcullis Legals अपने कर्मचारियों को पहले ही 4 Day Working Week दे चुकी है। Portcullis Legal के डायरेक्टर Trevor Worth ने इसकी शुरुआत साल 2019 में कर दी थी। इससे पहले भी ऐसा बहुत सारी कम्पनियाँ कर चुकी हैं। इस साल की शरुआत में UAE में साढ़े चार दिन कि शिफ्ट का फैसला किया गया था। इसके अलावा न्यूज़ीलैंड और अमेरिका जैसे देशों ने भी इसकी शुरुआत की थी। कुछ देशों ने इसकी शरुआत की और इसे जारी रखा तो वहीं कुछ देशों ने इसे बंद भी कर दिया।

Total
0
Shares
Previous Post
सर्दियों में नल में लगाएं ये सस्ता डिवाइस, आने लगेगा गर्म पानी

सर्दियों में नल में लगाएं ये सस्ता डिवाइस, आने लगेगा गर्म पानी

Next Post
महिला ने गूगल पर सर्च कीं ऐसी चीज़ें, अकाउंट से उड़े 2.4 लाख

महिला ने गूगल पर सर्च कीं ऐसी चीज़ें, अकाउंट से उड़े 2.4 लाख

Related Posts
Total
0
Share