अमूल के साथ बिजनेस कर आप हर महीने कमा सकते हैं लाखों

अमूल के साथ बिजनेस कर आप हर महीने कमा सकते हैं लाखों
image source : images.news18.com

हर कोई कम निवेश में बिजनेस कर लाखों रुपय कमाना चाहता है लेकिन अक्सर ऐसे बिजनेस आइडियाज़ की कमी होने की वजह से लोगों का खुद का बिजनेस खड़ा करने का यह सपना अधूरा रह जाता है। लेकिन अगर आप अपने इस सपने को साकार करना चाहते हैं तो यह बिजनेस आइडिया आप ही के लिए है। आप अमूल की फ्रेंचाइजी लेकर बेहद कम निवेश में लाखों रुपय कमा सकते हैं। इस बिजनेस की सबसे बेहतरीन बात ये है की अमूल बाकी कंपनियों की तरह अपनी फ्रेंचाइजी से रॉयल्टी या प्रॉफिट शेयरिंग नहीं लेता है। इसलिए आप इस बिजनेस से मोटा मुनाफ़ा कमा सकते हैं।

अगर आप इस बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको शुरुआत में 2 से 6 लाख रुपये का निवेश करके अमूल की फ्रेंचाइजी लेनी होगी। लेकिन इस बिजनेस की शुरुआत करने से पहले आपको कंपनी की कुछ शर्तों को पूरा करना होता है। इसके लिए आपके पास मेन सड़क पर या मार्किट में एक दुकान होनी चाहिए। दुकान का साइज़ इस बात पर निर्भर करता है की आप कौन सी फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं। अमूल दो तरह की फ्रेंचाइजी ऑफर करता है।

अमूल की दो तरह की फ्रेंचाइजी
अगर आप इस बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो अमूल आपको इसके लिए दो तरह की फ्रेंचाइजी के ऑप्शंस देता है। इन ऑप्शंस में अमूल रेलवे पार्लर और अमूल कियोस्क एक तरह की फ्रेंचाइजी है जबकि अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर दूसरी तरह की फ्रेंचाइजी है। इन दोनों को स्थापित करने में खर्च अलग – अलग आता है। साथ ही इन दोनों ही फ्रेंचाइजी के लिए वर्ग फुट के हिसाब से जगह भी अलग – अलग होनी चाहिए। अगर आप अमूल आउटलेट की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास 150 वर्ग की फुट की जगह होनी चाहिए। वहीं आइस क्रीम पार्लर के लिए 300 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए। जगह कम होने पर अमूल आपको फ्रेंचाइजी नहीं देगा। अधिक जानकारी के लिए आपको अमूल की आधिकारिक वेबसाइट देखनी चाहिए।

इतना आएगा खर्च
अमूल आउटलेट खोलने के लिए आपको नॉन-रिफंडेबल सिक्योरिटी के तौर पर 25,000 रुपये देने होंगे। इसके अलावा 1 लाख रुपय की रिनोवेशन कोस्ट के साथ आपसे 75 हजार रुपये इक्वीपमेंट के लिए चार्ज किए जाएंगे। अमूल आइस क्रीम पार्लर लेने की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको ज़्यादा पैसे खर्च करने होंगे। आपसे 50,000 रुपये की सिक्योरिटी ली जाएगी, रिनोवेशन के लिए 4 लाख रुपये लिए जाएंगे और इक्वीपमेंट के लिए 1.50 लाख रुपये लगेंगे।

इतनी होगी कमाई
अगर आपका आउटलेट मार्किट में सही जगह पर है तो आपकी हर महीने कम से कम 5 -10 लाख रुपये की बिक्री हो सकती है। कंपनी आपको कमीशन के आधार पर अपने प्रोडक्ट्स देती है। आउटलेट में रखे मिल्क प्रोडक्ट्स को कंपनी 2.5 से 10 फीसदी के कमीशन पर ऑफर करती है। आपको आइस क्रीम पर 20 फीसदी का कमीशन दिया जाता है। इसके अलावा आइसक्रीम पार्लर में बेचे जाने वाले अन्य उत्पादों, शेक, पिज्जा, सेंडविच व हॉट चॉकलेट पर 50 फीसदी कमीशन दिया जाता है।

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

UltranewsTv देशहित

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
भारत के राष्ट्रपति | President of India

भारत के राष्ट्रपति : संवैधानिक प्रमुख 

भारत के उप-राष्ट्रपति – Vice Presidents of India

भारत के उपराष्ट्रपति – Vice Presidents of India

pCWsAAAAASUVORK5CYII= भारत रत्न : भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

भारत रत्न : भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
चीनी से चमक सकता है आपका चेहरा, जाने इस्तेमाल करने का सही तरीका

चीनी से चमक सकता है आपका चेहरा, जाने इस्तेमाल करने का सही तरीका

Next Post
Turkey Quake

Turkey Earthquake: तुर्किए में फिर से भूकंप के तेज झटके, 45 हजार से ज्यादा हो चुकी मौतें

Related Posts
Total
0
Share