GoDaddy के साथ अपने बिजनेस को विजिबल बनाएं 

GoDaddy ने हाल ही में अपने एक नए मार्केटिंग कैंपेन की शुरुआत की है। इस कैंपेन में गो डेडी ने दुनियाभर में अपने बिजनेस की पहुंच बड़ाने के लिए ऑनलाइन विजिबिलिटी बड़ाने पर ध्यान देने की बात कही है। इस विज्ञापन में एक महिला मॉडल को बाजार जाने के बाद कुछ प्रोडक्ट्स को चेक करते हुए दिखाता गया है। इसके बाद ये प्रोडक्ट्स खुद ब खुद चलना शुरू कर देते हैं। यह नया कैंपेन यह दिखाता है कि किसी भी साइज और किसी भी लोकेशन पर स्थित बिजनेस ऑनलाइन माध्यम से ग्राहकों तक पहुंच कर ग्लोबल बन सकता है।

https://youtu.be/Z963CwBNhBs

कैंपेन का ऑफिशियल विवरण 

विजिबल रहने के लिए ऑनलाइन आएं। अपने बिजनेस के साइज और ऑफलाइन लोकेशन की चिंता किए बिना अपने बिजनेस को ऑनलाइन लाएं और इसे दुनियाभर में विजिबल बनाएं। 

GoDaddy तेज़ी से बदलती इस बिजनेस की दुनिया में आपके बिजनेस का ख्याल रखता है और इसे बड़ाने की ज़रूरत को समझता है। GoDaddy वेबसाइट बनाने के लिए आपको ऑनलाइन टूल्स को चुनने का मौका देता है। इसके साथ ही यह आपको होस्टिंग, ई मेल और मार्केटिंग के ऑप्शंस भी देता है जिससे आपके बिजनेस को जरूरी विजिबिलिटी भी मिल सके। इससे आप वर्ल्ड वाइड वेब पर भी अच्छे से ग्रो कर पाएंगे।

https://twitter.com/GabbiWamiqa/status/1514073725104115714

कौन है वामिका गब्बी?

पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में जन्मी वामिक गब्बी भारतीय फिल्म अभिनेत्री के रूप में विख्यात हैं। वह हिंदी फिल्मों के साथ ही तमिल, तेलुगू, मल्याल्म और पंजाबी फिल्मों में काम करती हैं। उन्होंने 2012 में बिट्टू बॉस नामक फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी।