अवैध लॉटरी टिकट का बढ़ता कारोबार – Growing business of illegal lottery tickets

सरकारी लॉटरी काउंटर के मुकाबले अवैध ऑनलाइन लॉटरी काउंटर को ज्यादा पसंद कर रहे हैं लोग, बैन होने के बावजूद कहाँ चल रही है सरकारी लॉटरी। क्या है लोगो के मन में धारणा?  People are preferring illegal online lottery counters over government lottery counters. Where is the government lottery running despite being banned? What is the perception in the minds of people?

सरकारी लॉटरी का सिस्टम अधिकांश राज्यों में बैन हो गया है। कुछ राज्यों में अभी तक यही सिस्टम चलता आ रहा है। जहां अभी तक पेपर लॉटरी से लोगो को किस्मत बदलने का मौका दिया जा रहा था वहीं अब कुछ अवैध ऑनलाइन काउंटरों ने सारी व्यवस्था खराब कर दी है। 

वहीं कुछ लोगो के मन में ये धारणा बन गयी है कि पुरे देश में लॉटरी बैन कर दी गयी है। ऐसा कदापि नहीं है। 13 राज्यों में अभी भी चलता है लॉटरी सिस्टम जिससे सरकार को होती है अच्छी आमदनी।  

पंजाब में अवैध ऑनलाइन लॉटरी काउंटर पड़ रहे हैं भारी - Illegal online lottery counters are proving costly in Punjab

पंजाब में सरकारी तौर पर लॉटरी टिकट बिकते हैं। सरकार को जहां इससे आय होती है वहीं, आम लोगों की जिंदगी बदल जाती है। पंजाब में रोजाना, महीने के अलावा त्योहारों पर लॉटरी मिलती है। जैसे अभी 20 अप्रैल को पंजाब सरकार ने बैसाखी लॉटरी के नतीजे ऐलान किए हैं। इसमें पहला ईनाम पांच करोड़ रुपये (दो लोगों को आधा-आधा), दूसरा पुरस्कार 1 करोड़ रुपये, तीसरा पुरस्कार 50 लाख रुपये रखा गया था। पंजाब में लोहड़ी, बैसाखी, होली, दीवाली सहित अन्य मौकों पर लॉटरी टिकट की बिक्री होती है।

किन राज्यों में है लॉटरी सिस्टम - Which states have lottery system

पंजाब सरकार के अलावा कई राज्य सरकारें ऐसी हैं जो ये लॉटरी सिस्टम चला रही हैं। पंजाब में  ऑनलाइन भी लॉटरी टिकट खरीदी जा सकती हैं। इसके अलावा बाजार, बस स्टैंड, पोस्ट ऑफिस, सेवा केंद्र में  लॉटरी टिकट खरीदी जा सकती है। इसके लिए 100 और 500 रुपये का टिकट खरीदना पड़ता है। पंजाब में लॉटरी कानून 1988 के तहत इसका संचालन किया जाता है। पंजाब को इससे करीब 80 करोड़ की आय प्राप्त होती है।

इसके अलावा भारत के कई राज्यों में भी लॉटरी टिकट खरीदी जा सकती है। वे राज्य हैं - 

महाराष्ट्र, केरल, गोवा, पंजाब, असम, पश्चिम बंगाल,अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, मेघायल, मणिपुर, सिक्किम, नगालैंड और मिजोरम में लॉटरी वैध है।

कहाँ का है लॉटरी सिस्टम अच्छा

लॉटरी टिकट की बिक्री के लिए केरल का लॉटरी सिस्टम बेहतर है।       

Tags: , ,