आज की जेनरेशन को स्मार्ट फोन्स का काफी क्रेज है। यूथ के क्रेज की वजह से फोन के फीचर्स के मामले में उनकी मांगे भी काफी बड़ गई हैं। जिसकी वजह से आज बाजार में नए और बेहतरीन फीचर्स वाले फोन मौजूद हैं। फोन में कैमरा का रोल काफी अहम होता है। खास कर सेल्फी लवर्स और फोटो क्लिक करने के शौकीन लोग शानदार पिकसेल्स कैमरा वाले फोन की तलाश में रहते हैं। लेकिन तस्वीरें खींच कर उन्हे सिर्फ अपने फोन की गैलरी तक सीमित रखना नासमझी है और वो भी तब जब आप इन तस्वीरों से ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं।
इस बात पर अगर आप यकीन नही कर पा रहे हैं तो हम आपको इसे समझाने के लिए Getty images का उदाहरण देना चाहेंगे। Getty images एक इमेज एजेंसी है। Getty Images और इस तरह की दूसरी एजेंसी में प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स फोटो शेयर करते हैं और ढेर सारा पैसा कमाते हैं। ऐसे ही आप भी अपने फोन के कैमरा में कैद हुई तस्वीरों को वेबसाइट पर अपलोड करके काफी सारा पैसा कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको https://www.clickasnap.com/ इस वेबसाइट पर जाकर अपने फोन से खींची गई तस्वीरों को अपलोड करना होगा। इस वेबसाइट के फाउंडर Mike Browne हैं जो एक मशहूर फोटोग्राफर हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस वेबसाइट पर 10 लाख से ज़्यादा यूजर्स लॉगिन कर चुके हैं। अब इस वेबसाइट से पैसा कमाने की बात की जाए तो यूजर्स के मुताबिक तस्वीर पर एक व्यू आने पर उन्हें 50 रुपए मिलते हैं। हालांकि 5 सेकंड तक तस्वीर को देखे जाने पर ही उसे एक व्यू माना जाता है।
आपके द्वारा वेबसाइट पर अपलोड की गई तस्वीर पर 15 डॉलर यानी 1,226 होने पर ये पैसा वेबसाइट की ओर से आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है। अगर आप इस वेबसाइट के जरिए पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको ध्यान रखना होगा की जिस फोटो को आप वेबसाइट पर अपलोड कर रहे हैं उसे आपने क्लिक किया हो। साथ ही तस्वीर के साथ कैप्शन का होना बहुत जरूरी है। इसके अलावा आप इस वेबसाइट पर किसी की निजी तस्वीरें साझा नही कर सकते।