राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस – National Statistics Day : 29 जून

प्रत्येक वर्ष भारत में 29 जून राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस (National Statistics Day) के रूप में मनाया जाता है। राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस (National Statistics Day) पी० सी० महालनोबिस द्वारा सांख्यिकी के क्षेत्र में किए गए कार्यों को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है।

पी० सी० महालनोबिस द्वारा किए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए भारत सरकार ने हर साल उनकी जयंती 29 जून को सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया। इस आशय की अधिसूचना 05 जून 2007 को भारत के राजपत्र में प्रकाशित की गई थी।

सांख्यिकी दिवस मानाने का उद्देश्य है दैनिक जीवन में सांख्यिकी के उपयोग को लोकप्रिय बनाना। साथ ही, इसका एक उद्देश्य जनता को इस बात के लिये जागरूक करना भी है कि नीतियों को आकार देने तथा तैयार करने में सांख्यिकी किस तरह सहायक है।

पी० सी० महालनोबिस (P C Mahalanobis) का संक्षिप्त परिचय

पी॰ सी॰ महालनोबिस : जयंती विशेष

पी० सी० महालनोबिस : पुण्यतिथि विशेष