Bihar Board 12th Result 2023 : बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे, करें ऐसे चेक 

बिहार बोर्ड जल्द ही 12 वी कक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है । रिजल्ट जारी होने के बाद बिहार के 12 वी कक्षा के सभी छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। अपना रिजल्ट देखने के लिए आपको रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की ज़रूरत पड़ेगी। इस बार बिहार में करीब 13 लाख छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा दी है। पटना के शिक्षा मंत्री द्वारा रिजल्ट जारी होने पर इसकी घोषणा की जाएगी। 

12वीं के छात्र-छात्राएं अपना परिणाम घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com, biharboardonline.bihar.gov.in और results.biharboardonline.com पर भी देख पाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक बिहार बोर्ड की तरफ से 12 वी कक्षा का रिजल्ट 18 मार्च को जारी किया जा सकता है। इस दिन शनिवार है। अगर बिहार बोर्ड द्वारा इस दिन रिजल्ट जारी किया जाता है तो यह वाकई इतिहास बन जाएगा क्योंकि पिछले 4 सालों में ऐसा दूसरी बार होगा जब बिहार में 12 वी कक्षा का रिजल्ट शनिवार को जारी होगा। 

12 वी कक्षा के छात्र अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट को समय – समय पर चेक करना चाहिए। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस सप्ताह के अंत तक रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी। 

पिछले साल का रिजल्ट काफी अच्छा रहा था। पिछले साल 10 वी कक्षा के 79.88 फीसदी छात्र पास हुए थे। जबकि 12 वी कक्षा के 80.15 छात्र परीक्षाओं में सफल हुए थे।

बिहार में दोनो पालियों का रिज़ल्ट एक साथ ही जारी किया जाएगा। ऐसी संभावना है कि बिहार बोर्ड दूसरे बोर्ड्स की तुलना में पहले ही रिजल्ट जारी कर सकता है। बता दें कि बिहार की 10 वी कक्षा की परीक्षा 14 से 22 फरवरी तक जबकि 12 वी बोर्ड की परीक्षा 1 से 11 फरवरी तक आयोजित की गई थी। 

12 वी के छात्र अपना रिजल्ट ऐस ऐम ऐस के माध्यम से भी जारी कर सकते हैं।