CBSE Result 2023 Out : शिक्षामंत्री ने सीबीएससी 12 वी में फेल हुए छात्रों का बढ़ाया उत्साह

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 2023 में हुई सीबीएससी 12 वी बोर्ड की परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं। इस साल 12 वी कक्षा की परीक्षा कुल 87.33 प्रतिशत छात्रों ने पास की है। इस बार भी लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से काफी बेहतर रहा है। छात्राओं का रिजल्ट छात्रों से 6 प्रतिशत बेहतर रहा है। लड़कों का पास पर्सेंटेज 84.67 रहा जबकि लड़कियों का पास पर्सेंटेज 90.68 प्रतिशत रहा है।

शिक्षा मंत्री ने छात्रों को दिया संदेश

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उन छात्रों को बधाई दी है जिन्होंने 12 वी बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक हासिल किए हैं। उन्होंने अपने ट्विटर अकाऊंट के माध्यम से उन लड़कियों के बेहतरीन प्रदर्शन की सराहना की है जिन्होंने 12 वी की बोर्ड परीक्षाओं में बेहतरीन अंक हासिल किए हैं। इसके आलावा उन छात्रों को हिम्मत ना हारने की सलाह दी है जो 12 वी की बोर्ड परीक्षाओं में फेल हो गए हैं। उन्होंने उन छात्रों को और अधिक मेहनत करने की सलाह दी है जिनके मार्क्स इन परीक्षाओं में कम आए हैं। उन्होंने ट्ववीट कर लिखा है "'मेरे युवा मित्रों को हार्दिक बधाई जिन्होंने CBSE कक्षा 12वीं की परीक्षा पास की है। यह सफलता पर खुशी मनाने और साल भर की कड़ी मेहनत के फल को संजोने का पल है। सुखद एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।"

आगे उन्होंने लिखा है ,"कई दोस्त उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे होंगे। मैं उनसे अपील करता हूं कि वे हिम्मत न हारें. एक परीक्षा किसी व्यक्ति की क्षमता को परिभाषित नहीं करती है। कड़ी मेहनत करते रहें और अपने सपनों का पीछा करते रहें, सफलता उन्हीं को मिलती है जो कभी हार नहीं मानते।"

लड़कियों की सरहाना करते हुए उन्होंने लिखा, "वर्षों से, परिणामों की एक उल्लेखनीय विशेषता छात्राओं का प्रदर्शन रहा है। यह जानकर खुशी हुई कि इस साल भी लड़कियां लड़कों से आगे निकल गई हैं। उन्होंने समाज में लड़कियों की शिक्षा की बाधाओं को दूर करने के महत्व पर जोर दिया।"

https://twitter.com/dpradhanbjp/status/1656903850232541185?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1656903850232541185%7Ctwgr%5E9fd9213a5ac28ca1fbdc5e57260007bd6cf2f3dc%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Feducation%2Fstory%2Fcbse-board-10th-12th-result-2023-live-updates-intermediate-result-declared-check-direct-link-here-1693269-2023-05-12

CBSE 12th Result 2023: यहाँ देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका

स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर, 'CBSE 12th Result Direct Link' पर क्लिक करें।
स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
स्टेप 4: आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें।
स्टेप 5: छात्र यहाँ से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं।

पास होने के लिए इतने अंक है ज़रूरी

सीबीएससी 12 वी बोर्ड परीक्षाओं को पास करने के लिए छात्रों को हर विषय की परीक्षा में 33 प्रतिशत अंक हासिल करना ज़रूरी है। पास होने के लिए छात्रों के लिए एक्स्टर्नल और इंटरनल परीक्षाओं में पासिंग मार्क्स लाना ज़रूरी है। इंटरनल परीक्षा में क्लास टेस्ट, असाइनमेंट और प्रोजेक्ट शामिल होते हैं। जबकि एक्स्टर्नल बोर्ड परीक्षा में फाइनल बोर्ड एग्जाम शामिल होते हैं।

लाखों छात्रों ने दी थी बोर्ड की परीक्षा

इस साल सीबीएससी 12 वी की बोर्ड परीक्षा 14 फरवरी 2023 को शुरू हुई थी। यह परीक्षाएं 5 अप्रैल तक चली थी। वहीं 10 वी कक्षा की सीबीएससी बोर्ड परीक्षाएं 21 मार्च को खत्म हुई थी। इस साल लगभग 38 लाख से ज्यादा छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड से मैट्रिक और इंटर की बोर्ड परीक्षा दी थी। इनमें 10वीं क्लास के 21,86,940 छात्र और 12वीं क्लास के 16,96,770 छात्र शामिल हैं।