NTA की बढती ही जा रही हैं मुश्किलें अब CUET - UG की आंसर Key को लेकर फिर से विवादों में - NTA's problems are increasing, now in controversy again regarding CUET-UG answer key.
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2024 को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी फिर से विवादों में घिरती नजर आ रही है। बहुत सारे कैंडिडेट्स ने शिकायत की है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बहुत सारे सवालों के जवाब गलत दिए हैं। ऐसे में आयोग ने कहा है कि जिन अभ्यार्थियों ने 30 जून से पहले आपत्ति दर्ज कराई है सिर्फ उनकी ही सुनवाई पर ध्यान दिया जायेगा।
एनटीए की और से 7 जून 2024 को सीयूईटी यूजी की प्रोविजनल आंसर-की जारी की गयी थी। जिसमे बहुत सारे अभ्यार्थियों को ये आपत्ति थी कि प्रोविजनल आंसर-की में उन्हें उचित नंबर नहीं दिए गए हैं। ऐसे में अभ्यार्थियों ने आयोग को चेतावनी दी है कि अगर इसी मार्किंग पर आधारित फाइनल आंसर-की जारी होती है तो रिजल्ट स्वीकार नहीं किया जायेगा।
सीयूीईटी के एक आंसर को चैलेंज करने के लिए अभ्यार्थियों को 200 रुपए शुल्क देना होता है। बहुत सारे अभ्यार्थियों का कहना है कि उनके आंसर शीट में 70 से 80 प्रतिशत सवालों के जवाब गलत हैं। ऐसे में आंसर चैलेंज के लिए उन्हें काफी ज्यादा रकम चुकानी पडेगी।
आयोग के अनुसार, “यदि किसी अभ्यर्थी को जवाब गलत लगता है तो वह ऑब्जेक्शन कर सकता है।” इन ऑब्जेक्शन पर विचार करने के बाद ही फाइनल आंसर की जारी की जायेगी।