पीजी-पीएचडी में दाखिले की प्रवेश परीक्षाएं 17 से होंगी, एनडीए ने जारी की तिथियों की जानकारी

पीजी-पीएचडी में दाखिले की प्रवेश परीक्षाएं 17 से होंगी, एनडीए ने जारी की तिथियों की जानकारी

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में परास्नातक (पीजी) दाखिला की प्रवेश परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी
(एनटीए) ने प्रवेश परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। यह प्रवेश परीक्षा 17 से 21 अक्टूबर के बीच होगी।

डीयू में परास्नातक के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में लगभग 12 हजार सीटें हैं। इसके तहत सत्र 2022-23 के लिए
दाखिला होगा। इसके बारे में विस्तृत जानकारी इस वेबसाइट https://nta.ac.in/ Duct Exam के माध्यम से
मिल जाएगी। इसके साथ ही छात्र 01140759000 पर फोन कर या या duet@nta.ac.in पर ई मेल भेजकर
अधिक जानकारी ले सकता है।

डीयू में इस साल परास्नातक के दाखिले सीयूईटी के माध्यम से नहीं हो रहा है। डीयू में इस बार 7.6 कोर्स के लिए
लगभग 1 लाख 70 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। डीयू 50 फीसदी सीट प्रवेश परीक्षा से और 50 फीसद
सीट डीयू से स्नातक करने वाले छात्रों के लिए बिना प्रवेश परीक्षा के भरी जाएंगी। डीयू ने अपने परास्नातक के
प्रॉस्पेक्टस में विस्तृत जानकारी दी है।

डीयू में डीन एडमिशन प्रो. हनीत गांधी का कहना है कि विगत वर्ष की अपेक्षा इस साल परास्नातक की परीक्षा में
कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ है। लगभग समान है।

परास्नातक में दाखिले के लिए 17 अक्टूबर से प्रवेश परीक्षा तीन सत्रों में आयोजित होगी। यह प्रवेश परीक्षा सुबह 8
बजे से 10 बजे तक, 12:30 से 2:30 बजे तक तथा 5 से 7 बजे तक देश के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होगी।

Total
0
Shares
Previous Post
बिकने वाला है नोएडा का फेमस मॉल

जल्द बिकने वाला है नोएडा का फेमस मॉल? आखिर ये बड़ा फैसला क्यों लिया गया आइए जानते हैं

Next Post
दिल की दवा धीरे धीरे शराब छोड़ने वालों के लिए मददगार, वैज्ञानिकों ने किया दावा

दिल की दवा धीरे धीरे शराब छोड़ने वालों के लिए मददगार, वैज्ञानिकों ने किया दावा

Related Posts
Total
0
Share
राजस्थान के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल राजस्थान के मशहूर व्यंजन राजस्थान के मशहूर गायक और गायिकाएं IPL में अभी तक के सबसे उन्दा खिलाड़ी क्रिकेट इतिहास का सबसे लंबे छक्के भारत की सबसे लंबी नदियाँ भारत में सबसे ऊंची मूर्तियां नवरात्रि के 9 दिन, 9 कलर, 9 आउटफिट्स घर पर हरा धनिया उगाने के आसान तरीके भारत के सबसे ऊँचे टीवी टावर