पीजी-पीएचडी में दाखिले की प्रवेश परीक्षाएं 17 से होंगी, एनडीए ने जारी की तिथियों की जानकारी

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में परास्नातक (पीजी) दाखिला की प्रवेश परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी
(एनटीए) ने प्रवेश परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। यह प्रवेश परीक्षा 17 से 21 अक्टूबर के बीच होगी।

डीयू में परास्नातक के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में लगभग 12 हजार सीटें हैं। इसके तहत सत्र 2022-23 के लिए
दाखिला होगा। इसके बारे में विस्तृत जानकारी इस वेबसाइट https://nta.ac.in/ Duct Exam के माध्यम से
मिल जाएगी। इसके साथ ही छात्र 01140759000 पर फोन कर या या duet@nta.ac.in पर ई मेल भेजकर
अधिक जानकारी ले सकता है।

डीयू में इस साल परास्नातक के दाखिले सीयूईटी के माध्यम से नहीं हो रहा है। डीयू में इस बार 7.6 कोर्स के लिए
लगभग 1 लाख 70 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। डीयू 50 फीसदी सीट प्रवेश परीक्षा से और 50 फीसद
सीट डीयू से स्नातक करने वाले छात्रों के लिए बिना प्रवेश परीक्षा के भरी जाएंगी। डीयू ने अपने परास्नातक के
प्रॉस्पेक्टस में विस्तृत जानकारी दी है।

डीयू में डीन एडमिशन प्रो. हनीत गांधी का कहना है कि विगत वर्ष की अपेक्षा इस साल परास्नातक की परीक्षा में
कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ है। लगभग समान है।

परास्नातक में दाखिले के लिए 17 अक्टूबर से प्रवेश परीक्षा तीन सत्रों में आयोजित होगी। यह प्रवेश परीक्षा सुबह 8
बजे से 10 बजे तक, 12:30 से 2:30 बजे तक तथा 5 से 7 बजे तक देश के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होगी।