CBSE 12वीं रिजल्ट में फिर से लड़कियों ने मारी बाजी, जानिये कौन से स्कूल ने किया टॉप

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के परिणाम आज सुबह 9.40 पर घोषित कर दिया है. cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर रिजल्ट को देखा जा सकता है 

 इस रिजल्ट का सभी छात्राओं को इंतज़ार था जो आज ख़त्म हो चुका  है 

नीचे बताया गया है कि किस तरह से रिजल्ट को ऑनलाइन देखा जा सकता है. CBSE ने अपनी तीन लिंक को वेबसइट पर एक्टिव करा है, जहाँ पर 12th के रिजल्ट को देख सकते हैं

How to check the 12th Result?

CBSE  क्लास 12 रिजल्ट चेक करने के लिए आप यहां बताए गए स्टेप्स को  फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं -

1.सबसे पहले CBSE की वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएँ।

2. होम पेज  पर CBSE Result  टैब पर क्लिक करें जिससे अपने आप एक नया पेज खुल जायेगा 

3.नया पेज खुलने पर आपको CBSE 12th क्लास रिजल्ट के तीन लिंक्स मिलेंगे, कोई भी लिंक पर क्लिक करके उसे खोले 

4.यहाँ नया पेज खुलेगा अब इस पर अपना CBSE Roll number और school number और एडमिट कार्ड नंबर भरें और submit ऑप्शन पर क्लिक करें 

submit  करने पर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा, इस रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और  प्रिंट कॉपी करवा लें।  इसे अपने पास संभाल कर रखें 

हमेशा की तरह इस बार भी लड़कियों का रिजल्ट लड़को से अच्छा रहा है. पास प्रतिशत में 94. 54 % लडकियां पास हुई और 91.25% लड़के पास हुए 

कितने छात्रों ने 12th exam के लिए रजिस्टर किया था?

CBSE 12th 2022 में कुल 14,44,341 स्टूडेंट्स ने एग्जाम के लिए रजिस्ट्रशन किया था जिसमें से 14,35,366 ने परीक्षा दी और 13,30,662 स्टूडेंट्स पास हुए 

ओवरऑल कौन सा स्टेट का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा 

त्रिवेंद्रम का रिजल्ट सबसे शानदार रहा है और  प्रयागराज लास्ट में रहा 

सीबीएसई क्लास 12 रिजल्ट 2022 रीजन वाइज में सबसे शानदार प्रदर्शन त्रिवेंद्रम का रहा है. जबकि आखिरी पायदान पर प्रयागराज जोन का रहा।

स्कूल वाइज़ परफॉर्मेंस में नवोदय विद्यालय यानी JNV का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है. यह स्कूल देशभर में 12th CBSE रिजल्ट में पहले नंबर पर रहा।