इन इंटर्नशिप को करके स्किल के साथ कमाएं पैसा

इन इंटर्नशिप को करके स्किल के साथ कमाएं पैसा
image source : images.herzindagi.info

करियर की शुरुआत से पहले और करियर की शुरुआत होने के बाद पढ़ना लिखना बहुत ज़रूरी है। अपनी स्किल्स को एन्हेन्स करने और लगातार कुछ नया सीखते रहने से आगे आपको अच्छे अवसर मिलने की संभावना काफी ज़्यादा बढ़ जाती है। लेकिन आप सिर्फ पढ़ाई करके ही सब कुछ नहीं सीख सकते। आप इंटर्नशिप करके भी अपने ज्ञान में इज़ाफ़ा कर सकते हैं। हम आपको कुछ ऐसी इंटर्नशिप के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे करके आप अपनी स्किल को बढ़ाने के साथ ही अपने लिए कुछ पैसे भी कमा सकते हैं।

यहाँ से ले इंटर्नशिप की जानकारी

आजकल बहुत से ऐसे जॉब पोर्टल्स हैं जहाँ से आपको आसानी से इंटर्नशिप और जॉब्स की जानकारी मिल जाएगी। लेकिन अगर आपको इंटर्नशिप से जुड़ी ऑथेंटिक जानकारी चाहिए तो इसके लिए आप लिंकडइन, शीन, इंटर्नशिप, हाइरेक्ट इत्यादि पर जाकर इंटर्नशिप से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉमर्स में करें इंटर्नशिप

मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉमर्स में उद्योग और आतंरिक संवर्धन विभाग आता है। यहाँ से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से स्नातक, स्नातकोत्तर और रिसर्च स्कॉलर इंटर्नशिप कर सकते हैं। यहाँ समय-समय पर इनके लिए इंटर्नशिप निकलती रहती है। इंटर्नशिप का मुख्य उद्देश्य छात्रों को एक्सपोज़र देने के साथ ही उन्हें कामकाज सिखाना भी होता है। इंटर्नशिप में छात्रों को प्रति माह 10,000 रुपय की रकम दी जाती है। इंटर्नशिप की समय सीमा 1 से 3 महीने की होती है।

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया

प्रबंधन, सांख्यिकी, क़ानून, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, बैंकिंग की पढ़ाई कर रहे छात्र समर प्लेसमेंट के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की तारीख 15 अक्टूबर से 15 दिसंबर तक होती है। आरबीआई छात्रों को इंटर्नशिप के दौरान 20,000 रुपय की रकम देता है।

मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉर्पोरेट अफेयर्स

जो छात्र सूचना प्रौद्योगिकी, प्रबंधन, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, क़ानून, वित्त में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे हैं या रिसर्च कर रहे हैं वह यहाँ इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहाँ इंटर्नशिप करने के लिए 31 जनवरी से पहले आवेदन करना होता है। यह इंटर्नशिप दो महीने की होती है और हर महीने 10,000 रुपय की रकम मिलती है।

और भी हैं मौके

ऊपर दी गई जानकारी के अलावा आप नीति आयोग में भी इंटर्नशिप कर सकते हैं। अन्य सरकारी पार्टियों द्वारा प्रेस रिलीज़ लिखने और वीडियो एडिटिंग करने के लिए भी इंटरशिप्स कराई जाती हैं। इनके बारे में जानकारी आपको अखबार और आधिकारिक वेबसाइट्स से मिल जाएगी।

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

Total
0
Shares
Previous Post
12 मई तक ठप रहेंगी Go First एयरलाइन की विमान सेवाएं

12 मई तक ठप रहेंगी Go First एयरलाइन की विमान सेवाएं

Next Post
International Nurses Day : क्यों मनाया जाता है अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस ?

International Nurses Day : क्यों मनाया जाता है अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस ?

Related Posts
Total
0
Share
भारत के प्रसिद्ध चिड़ियाघर पढ़ाई में इन संस्थाओं ने किया है टॉप दुनिया के सबसे बड़े एयरलाइन्स अंबाती रायडू से सम्बंधित कुछ तथ्य प्रसिद्ध शहर जहाँ धूम-धाम से मानते हैं गंगा-दशहरा : भारत के सबसे साफ़-सुथरे शहर नए संसद की भवन की खास बातें भारत के सबसे ऊँचे टीवी टावर उत्तर प्रदेश के सबसे अच्छे एक्सप्रेसवे भारत की सबसे पॉपुलर कारें