Kangana Ranaut Birthday : कंगना रनौत ने अपने जन्मदिन पर क्यों माँगी माफी ?

कंगना रनौत ने अपने जन्मदिन पर क्यों माँगी माफी ?

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत अपनी बेहतरीन अदाकारी से अपने फैंस के दिलो पर राज करती हैं। लेकिन इसके अलावा बॉलीवुड में कंगना को कोंट्रोवर्सी क्वीन के नाम से भी जाना जाता है। कंगना रनौत अपनी बात काफी बेबाकियत भरे अंदाज़ में रखती हैं फिर चाहे बात वर्क फ्रंट की हो या फिर किसी सामाजिक मुद्दे की। कई बार कंगना के इस अंदाज़ की वजह से उन्हें काफी ट्रोल भी किया जाता है। लेकिन इसके जवाब में कंगना साफ़ – साफ कह चुकी हैं कि उन्हें ट्रोलर्स की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। वह अपने जीवन में इन्ही चीज़ों की वजह से आगे बढ़ पाती हैं।

हेटर्स के लिए मैसेज

बर्थडे पर कंगना ने अपने हेटर्स के लिए मैसेज साझा किया है। जन्मदिन के अवसर पर मैं अपने माता-पिता का आभार व्यक्त करना चाहती हूँ। मेरे माता-पिता, मेरी कुलदेवी माँ अंबिका जी, जिन्होंने मुझे जन्म दिया, मेरे सारे गुरू श्री सद्गुरु जी, स्वामी विवेकानन्द जी, मेरे सारे प्रशंसक, शुभचिंतक, जो मेरे साथ काम करते हैं, मेरे फैंस, सबका आभार व्यक्त करती हूँ।’

आगे वो कहती हैं, ‘मेरे शत्रु जिन्होंने आज तक मुझे कभी आराम नहीं करने दिया। चाहें मुझे कितनी भी सफलता मिले, लेकिन फिर मुझे लड़ना सिखाया, संघर्ष करना सिखाया, उनकी भी मैं हमेशा आभारी रहूंगी। दोस्तों मेरी विचारधारा बहुत सरल है। आचरण और सोच भी बहुत सरल है। मैं हमेशा ही सबका अच्छा चाहती हूँ। इसके चलते मैंने देशहित में कुछ कहा हो और उनको उसका दुख हुआ हो, तो मैं उसके लिए भी माफी चाहती हूँ। श्रीकृष्ण की दया से मुझे बहुत अच्छा जीवन मिला है। मेरे मन में किसी के लिए कोई बैर नहीं है।’

इस मैसेज के साथ ही कंगना ने इस बात को साफ़ कर दिया है कि लोग उनके बारे में कितना भी गलत बोल लें लेकिन वह आसानी से हिम्मत नहीं हारेंगी। लोगों की नकारात्मक बातों को नज़रअंदाज़ कर उन्हें अपनी मंज़िल तक पहुंचना बखूबी आता है।

Total
0
Shares
Previous Post
Top Deshbhakti Songs : देशभक्ति के बेहतरीन गाने

Top Deshbhakti Songs : देशभक्ति के बेहतरीन गाने

Next Post
दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश से बदला मौसम, वीकेंड के लिए जारी हुआ अलर्ट

दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश से बदला मौसम, वीकेंड के लिए जारी हुआ अलर्ट

Related Posts
Total
0
Share
अंबाती रायडू से सम्बंधित कुछ तथ्य प्रसिद्ध शहर जहाँ धूम-धाम से मानते हैं गंगा-दशहरा : भारत के सबसे साफ़-सुथरे शहर नए संसद की भवन की खास बातें भारत के सबसे ऊँचे टीवी टावर उत्तर प्रदेश के सबसे अच्छे एक्सप्रेसवे भारत की सबसे पॉपुलर कारें लद्दाख ट्रिप मे क्या ध्यान रखें? ऐपल के ये मोबाइल फोन आते ही धमाल करेंगे | राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की सगाई मे आए मेहमान