खत्म हुआ दर्शकों का इंतज़ार, यहाँ रिलीज़ हुई कांतारा

खत्म हुआ दर्शकों का इंतज़ार, यहाँ रिलीज़ हुई कांतारा
image source : feeds.abplive.com

भारत में फिल्मों के मामले में साउथ इंडियन फिल्मों की लोकप्रियता काफी ज़्यादा है। साउथ इंडियन फिल्में जहाँ अपनी अनोखी कहानियों को लेकर सुर्खियाँ बटोरती हैं तो वहीं साउथ के सुपरस्टर्स (Superstars) की एक्टिंग भी दर्शकों को खूब भाती है। कन्नड़ फिल्म कांतारा ओटीटी प्लेटफार्म (OTT Platform) पर रिलीज़ होने वाली है जिसे लेकर उत्तर भारत की जनता काफी उत्साहित है।

कांतारा केजीएफ (KGF) मेकर्स (Makers) होम्बाले फिल्म्स द्वारा बनाई गई फिल्म है। यह फिल्म 30 सितम्बर को कन्नड़ भाषा में रिलीज़ हुई थी। इसके बाद से हिंदी भाषी जनता इसे अपनी भाषा में लाने की मांग कर रही थी। हिंदी भाषा में फिल्म के सिनेमा घरों में रिलीज़ होने से पहले ही नार्थ इंडिआ की जनता ने कांतारा का ट्रेलर जम कर देखा। फिल्म को लेकर उत्तर भारत की जनता के क्रेज़ को देखते हुए 14 अक्टूबर को इस फिल्म को हिंदी डबिंग (Dubbing) के साथ सिनेमा घरों में रिलीज़ कर दिया गया था।

लेकिन जो हिंदी भाषी जनता सिनेमा घरों में फिल्म नहीं देख पाई थी वो अब घर बैठे ओटीटी प्लेटफार्म पर इस फिल्म को बड़े आराम से देख सकती है। ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित यह फिल्म सिनेमा घरों में कई रेकॉर्ड्स (Records) तोड़ कर नए रिकार्ड्स बना चुकी हैं। फिल्म को विदेशों में भी काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। फिल्म को आज ओटीटी प्लेटफार्म नेटफिक्स (Netflicks) पर स्ट्रीम कर दिया गया है। अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में आप इसे अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर भी देख सकते हैं।

अनोखी है कहानी
असल में फिल्म लोककथा पर आधारित है। जिस तरह का सम्मोहन लोककथा को सुनते समय होता है वैसा ही सम्मोहन दर्शकों ने फिल्म को देखते समय महसूस किया। कांतारा का मतलब होता है बीहड़ जंगल। फिल्म की कहानी मिथक (Myths) पर आधारित है। इस जंगल में रहने वाले निवासी सम्पन्नता लाने वाले देवता को मानते है। इस देवता का सालाना अनुष्ठान ‘भूत कोला’ कहानी का एक कोर एलिमेंट (Element) है। ऐसी मान्यता है की जंगल में शान्ति की तलाश में भटकते राजा को पत्थर के रूप में एक देवता मिले। राजा के सामने एक शर्त रखते हुए उन्होंने कहा कि जंगल का यह हिस्सा गाँव वालों का रहेगा जिससे राजा को शांति मिलेगी। इस शर्त के नियम को तोड़ने पर भारी विनाश का सामना करना पड़ेगा।

इस फ़िल्मी कहानी में ये है खास
कांतारा की कहानी हमारे समाज के ऐसे लोगों से जुड़ती है जो सीधा जंगल से जुड़े हुए हैं। शिव और उसके गाँव के अन्य लोग जंगल की ज़मीन से जुड़े तमाम संघर्षों से झूझते हैं। जंगल और इंसान के बीच के रिश्ते पर वैसे भी बहुत कम फिल्में बनी है। ऐसे में इस फिल्म को सबसे ऊपर की श्रेणी में रखा जा सकता है।

फिल्म ने कमाए इतने करोड़
कांतारा (Kantara)’
ने अपने प्रोड्यूसर्स (Producers) को निराश नहीं किया है। इस फिल्म (Film) को फिल्मी पर्दे पर इसी साल 30 सितंबर को रिलीज किया गया था और तभी से फिल्म धुआंधार तरीके से कमाई कर रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘कांतारा’ अब तक 400 करोड़ रुपय से भी ज़्यादा की कमाई कर चुकी है।

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
दिल्ली में चुनाव के बाद पेट्रोल - डीजल की बढ़ती कीमतों ने छुआ आसमान

दिल्ली में चुनाव के बाद पेट्रोल – डीजल की बढ़ती कीमतों ने छुआ आसमान

Next Post
ये 5 चीज़ें दूर करेंगी आपके शरीर से कैल्शियम की कमी

ये 5 चीज़ें दूर करेंगी आपके शरीर से कैल्शियम की कमी-Calcium Rich Food

Related Posts
Total
0
Share