इस साल मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता अल साल्वाडोर में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में दुनिया भर के 90 देशों की सुंदरियों ने हिस्सा लिया था। अब इस प्रतियोगिता का फैसला भी आ गया है और निकारागुआ की शेन्निस पलासियोस को मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया गया है।
जबकि थाईलैंड की मॉडल एंटोनिया पोर्सिल्ड को फर्स्ट रनर अप और ऑस्ट्रेलिया की मोरया विल्सन को सेकेंड रनर अप के खिताब से नवाजा गया है। आपको बता दें कि यह प्रतियोगिता 18 नवंबर की देर रात अल साल्वाडोर में आयोजित की गई थी, लेकिन भारतीय समय के मुताबिक इसके नतीजे 19 नवंबर की सुबह 9:30 बजे आए।
मध्य अमेरिका के सबसे बड़े देशों में से एक निकारागुआ अपनी झीलों और ज्वालामुखियों के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। लेकिन अब इसे शैनिस पलासियोस ने एक नई पहचान दी है।
इस प्रतियोगिता में मिस इंडिया श्वेता शारदा ने भी हिस्सा लिया था। हालांकि, टॉप 20 में पहुंचकर श्वेता ने अपने देश का नाम रोशन किया।