Oscar 2023 : दीपिका पादुकोण को मिली ये बड़ी ज़िम्मेदारी, भारत का बढ़ेगा मान – सम्मान

दीपिका पादुकोण ने जहाँ एक ओर सभी को अपनी बेहतरीन अदाकारी का दीवाना बनाया है तो वहीं उन्होंने बॉलीवुड को बेहतरीन फिल्में देकर अवार्ड फेस्टिवल्स में भारत का मान सम्मान भी बढ़ाया है। ऑस्कर में भारत को गर्व महसूस कराने का मौका एक बार फिर से दीपिका पादुकोण को मिला है। 95 वे ऑस्कर समारोह में बॉलीवुड की हसीं अदाकारा दीपिका पादुकोण प्रेसेंटर की भूमिका में नज़र आने वाली हैं।

दीपिका ने साझा की ऑस्कर प्रेजेंटर्स की लिस्ट

दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपने फैंस के साथ जुड़े रहने के लिए अक्सर तस्वीरें और वीडियोस साझा करती रहती हैं। इस बार भी दीपिका पादुकोण ने यह सूचना अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर ऑस्कर प्रेसेंटेर्स की लिस्ट जारी की है, जिनमें ड्वेन जॉनसन, माइकल बी जॉर्डन, रिज अहमद, एमिली ब्लंट, ग्लेन क्लोज़, ट्रॉय कोत्सुर, ड्वेन जॉनसन, जेनिफर कोनेली, सैमुअल एल जैक्सन, मेलिसा मैककार्थी, जो सलदाना, डॉनी येन, जोनाथन मेजर्स और क्वेस्टलोव भी शामिल हैं और साथ ही दीपिका पादुकोण का नाम भी मेंशन हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए "#ऑस्कर#ऑस्कर95" का हैशटैग भी दिया है।

दीपिका के फैंस ने उन्हें शुभकामनाएं दी

दीपिका ने जैसे ही इस पोस्ट को शेयर किया वैसे ही उनके इंस्टा पोस्ट का कॉमेंट सेक्शन बधाई के मैसेजिस से भर गया। उन्हें बधाइयाँ देने वाले उनके फैंस के मैसेजिस के बीच एक मैसेज उनकी बहन अनीशा पादुकोण का भी है। उनकी बहन ने कमेंट करते हुए लिखा है 'बूम'। वैसे कमेंट करने के मामले में उनके पति रणवीर सिंह भी पीछे नहीं रहे। उनके पति ने कमेंट सेक्शन में फ्लैप वाले इमोजीस पोस्ट किए हैं।

भारत की तीन फिल्में ऑस्कर के लिए हुई नॉमिनेट

95 वे ऑस्कर अवार्ड्स 12 मार्च को (भारत में 13 मार्च को) लोस एंजल्स के डोली थियेटर में आयोजित किया जाएगा। ऑस्कर के मामले में भारत के लिए यह साल बेहद खास है क्योंकि इस बार भारत की एक नहीं बल्कि तीन फिल्मों को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया है, जिनमें फिल्म आरआरआर का नाटू नाटू’ बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए शॉर्टलिस्ट हुआ है। आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में इसी सॉन्ग को इसी कैटेगरी के लिए गोल्डन ग्लोबल पुरस्कार से नवाज़ा जा चुका है। इसके अलावा शौनक सेन की 'ऑल दैट ब्रीथ्स' को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म और गुनीत मोंगा की ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट के लिए नॉमिनेट किया गया है।