ऑस्कर के लिए आपस में भिड़ेंगी ये फिल्में – Oscar Award

ऑस्कर के लिए आपस में भिड़ेंगी ये फिल्में
image source : images.hindustantimes.com

2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्में (Blockbuster Films) में आर आर आर, गंगूबाई काठियावाड़ी, कांतारा, द कश्मीर फाइल्स का नाम शामिल है। खुशी की बात ये है कि ये सभी फिल्में अब ऑस्कर अवॉर्ड के लिए शॉर्ट लिस्ट (Films Shortlisted for Oscar Award) हुई हैं। इसके अलावा भारत की ओर से ऑफिशियल ऑस्कर एंट्री (Official Oscar Entry) में ‘छेलो शो’ फिल्म का नाम भी शामिल है। इन 5 फिल्मों का मुकाबला इस रेस में शामिल 301 अन्य फिल्मों से है। द अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर ऑफ आर्ट्स एंड साइंस (AMPAS) ने मंगलवार को एक लिस्ट जारी की। फाइनल नॉमिनेशंस का ऐलान 24 जनवरी को होगा। 

लिस्ट में इन फिल्मों का नाम भी है शामिल 
इस लिस्ट में अन्य भाषाओं की फिल्मों को भी स्थान दिया गया है। इसमें मराठी फिल्म ‘मी वसंतराव’ ‘तुईया साथी कही ही’, आर माधवन की ‘रॉक्ट्री द नॉम्बी इफेक्ट’, तमिल फिल्म ‘इर्विन निजहल’ और कन्नड़ फिल्म ‘विक्रम रोड़ा’ भी लिस्ट में शामिल है। शोनेक सेन की डॉक्यूमेंट्री ‘ऑल डेट ब्रीड्स’ और कार्तिक गोंजालविस की ‘द एलीफेंट व्हिस्पर्स’ को भी जगह मिली है। 

ऋषभ शेट्टी हैं बेहद खुश 
कांतारा के लिए ऋषभ शेट्टी ने ट्वीट कर लिखा है “हमे बेहद खुशी है कि कांतारा को 2 ऑस्कर क्वालिफिकेशन मिले हैं। जिन्होंने भी हमें सपोर्ट किया उन सभी का धन्यवाद। हम इस यात्रा को आपके साथ आगे बड़ाने की उम्मीद कर रहे हैं। ऑस्कर में इसके चमकने का इंतजार है।”

ये 4 फिल्में नॉमिनेशन से पहले हुई थी शॉर्टलिस्ट 
पीटीआई के अनुसार रिमाइंडर लिस्ट में ऐसी फिल्में शामिल हैं जो आधिकारिक रूप से अलग – अलग कैटगरी में भी मुकाबला कर सकती है। हालांकि ये फिल्में फाइनल नॉमिनेशन (Final Nomination) में अपनी जगह बना भी सकती है और नही भी बना सकती। ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत की तरफ से 4 फिल्में नॉमिनेशन से पहले शॉर्टलिस्ट हुईं हैं।

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें | देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले जानने के लिए UltranewsTv वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
इस साल शीतलहर ने बदला मिजाज, कई राज्यों में पड़ी भीषण ठण्ड

इस साल शीतलहर ने बदला मिजाज, कई राज्यों में पड़ी भीषण ठण्ड

Next Post
क्या दासुन शनाका के शतक के पीछे टीम इंडिया का है हाथ? - Ind Vs SL 1st ODI

क्या दासुन शनाका के शतक के पीछे टीम इंडिया का है हाथ? – Ind Vs SL 1st ODI

Related Posts
Total
0
Share