PS – 2 : इस तारीख को रिलीज़ होगा ‘पोन्नियिन सेलवन’ का दूसरा भाग

PS-2 : इस तारीख को रिलीज़ होगा 'पोन्नियिन सेलवन' का दूसरा भाग
image source : punjabkesari.com

साउथ की फिल्में केवल सुर्खियाँ ही नहीं बटोरती बल्कि बहुभाषी दर्शकों के दिलों पर राज भी करती है। तमिल भाषा में रिलीज़ हुई फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ ने एक बार फिर ये साबित कर दिया है। साउथ के मशहूर निर्देशक मणिरत्नम की ‘पोन्नियिन सेल्वन-1‘ ने रिलीज़ के बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। आप इस फिल्म की सफलता का अंदाज़ा इस बात से लगा सकते हैं की यह साउथ की हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्मों में से एक बन गई है। फिल्म के पहले भाग की सफलता के बाद अब इसके दूसरे भाग की रिलीज़ डेट भी सामने आ गई है।

28 अप्रैल को रिलीज़ होगी पोन्नियिन सेलवन – 2

फिल्म मेकर्स ने दर्शकों के लम्बे इंतज़ार को खत्म करते हुए आखिरकार ‘पोन्नियिन सेलवन – 2‘ की रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है। फिल्म का दूसरा भाग 28 अप्रैल 2023 को रिलीज़ होने वाला है। फिल्म निर्माताओं ने दर्शकों से यह वादा किया है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो फिल्म के दूसरे भाग को तय तारीख को ही सिनेमा घरों में लॉन्च किया जाएगा। इस मल्टी स्टारर फिल्म का आधिकारिक ट्रेलर और ऑडियो 23 अप्रैल 2023 को चेन्नई में होने वाले एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। इस बात की जानकारी फिल्म के मेकर्स ने खुद दी है।

फिल्म में एहम किरदार निभाते नज़र आएंगे ये सेलेब्स

आपको बता दें कि पीएस – 1 इसी साल 30 सितम्बर को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म को केवल साउथ में ही बल्कि हिंदी पट्टी में भी काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म अभी तक 475 करोड़ का व्यापार कर चुकी है। फिल्म में ऐश्वर्या राय, कार्थी, विक्रम, रवि, तृषा सहित अन्य कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई है। ऐश्वर्या राय बचन ने काफी लम्बे अरसे के बाद पीएस – 1 से फिल्मों में वापसी की है। विक्रम के साथ उनकी यह दूसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों फिल्म ‘रावण’ में साथ काम कर चुके हैं, जिसमें अभिषेक बच्चन भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आए थे।

यहाँ हुई है फिल्म की शूटिंग

फिल्म के पात्रों की वेशभूषा काफी पारम्परिक है। कपड़ों के साथ गहने भी काफी पारम्परिक है। फिल्म के ट्रेलर को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि फिल्म के अधिकांश हिस्से की शूटिंग मध्य प्रदेश स्थित ओरछा के राम मंदिर में की गई है।

Total
0
Shares
Previous Post
भारत की वीरांगना झलकारी बाई की पुण्यतिथि आज

Indian woman soldier : भारत की वीरांगना झलकारी बाई की पुण्यतिथि आज

Next Post
50 साल बाद महिला अंतरिक्ष यात्री पहुंचेंगी चाँद के करीब

50 साल बाद महिला अंतरिक्ष यात्री पहुंचेंगी चाँद के करीब

Related Posts
Total
0
Share
शादी की शॉपिंग कहाँ से करें? यामी गौतम की टॉप 10 फ़िल्में Top 10 Movies of Akkineni Naga Chaitanya कार्तिक आर्यन की टॉप 10 फ़िल्में महिंद्रा XUV e8 में क्या है नया?