टाइगर और श्रद्धा की केमिस्ट्री जल्द आने वाली है नजर, इस फिल्म की रीमेक में करेंगे साथ काम

Sakshi Kukreti
टाइगर और श्रद्धा की केमिस्ट्री जल्द आने वाली है नजर, इस फिल्म की रीमेक में करेंगे साथ काम

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की केमिस्ट्री जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखाई दे सकती है . एक
बार फिर दोनों की जोड़ी बड़े पर्दे पर फैंस को एंटरटेन कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक बड़े मियां चोटे मियां फिल्म
के रीमेक के लिए श्रद्धा कपूर को कास्ट किया जा सकता है. साथ ही खबरें यह भी है कि इस फिल्म के लिए
टाइगर श्रॉफ को अप्रोच किया गया है. आपको बता दें कि टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की जोड़ी 2020 में रिलीज
हुई फिल्म भागी 3 में नजर आई थी जिसे उनके फैंस मैं बहुत पसंद भी किया था.

जानकारी के मुताबिक बड़े मियां छोटे मियां रीमेक फिल्म के लिए लोकेशन भी ढूंढी जा रही. इस फिल्म में टाइगर
श्रॉफ और श्रद्धा कपूर के अलावा अक्षय कुमार भी नजर आ सकते हैं. छोटे मियां बड़े मियां फिल्म अगले साल
यानी 2023 में रोल हो सकती है. फिल्म को बॉलीवुड एक्टर जैकी भगनानी के डायरेक्शन में बनेगी.

कुछ समय पहले बताया जा रहा था कि छोटे मियां बड़े मियां रीमेक फिल्म ठंडी बस्ते में चली गई थी. इसका
कारण था कि जिन अभिनेताओं को कास्ट किया था, वह काफी हाय फीस की डिमांड कर रहे थे. हालांकि इन बातों
को जैकी भगनानी ने अफवाह बताया.

छोटे मियां बड़े मियां फिल्म मैं अमिताभ बच्चन और गोविंदा लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म को डेविड
धवन ने डायरेक्ट किया था. आपको बता दें श्रद्धा कपूर साहो फिल्म के बाद नजर नहीं आई. बात करें टाइगर
श्रॉफ की तो उनके शहडोल में काफी अपकमिंग फिल्म में है जिन की शूटिंग में वे काफी व्यस्त हैं. साथ ही टाइगर
श्रॉफ अपनी फिटनेस और डांस को लेकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आते हैं और अपने फैंस को
फिटनेस के लिए भी काफी मोटिवेट करते हैं.