महिलायें मेहँदी लगाना बहुत पसंद करती है, लेकिन मेहँदी लगाने के पीछे का कारण क्या है? अगर आप भी यह जानना चाहतीं हैं, तो चलिए हम आपको बताते हैं। दरअसल, कुछ मान्यताएं इससे जुडी हुई हैं। जैसे कि अगर मेहँदी लगाते है तो पति-पत्नी का रिश्ता मज़बूत बनता है और एक मान्यता ये भी है की सावन माह में मेहँदी लगाने से पत्नी के मायके से संबंध अच्छे होते है।
भारत में अगर कोई भी शुभ काम होता है तो मेहँदी लगाना शुभ माना जाता है जैसे करवा चौथ, हरियाली तीज, रक्षा-बंधन और शादी-विवाह जैसे अवसर। मेहँदी के बिना त्यौहार अधूरे लगते हैं और हाथों को शीतलता मिलती हैं।
अगर आपको शादी-विवाह के अवसर पर मेहँदी लगानी है तो आप शेहनाई वाला और ढोलक का डिज़ाइन बना सकती है, और उस शेहनाई के अंदर छोटे-छोटे डिज़ाइन से उसको भर सकती हैं।
पीकॉक डिज़ाइन लगाकर हाथ बहुत खूबसूरत लगते है और आजकल इसका प्रयोग बहुत ज्यादा किया जाता है। ये एक परंपरागत डिज़ाइन है। अगर आप भरी-भरी मेहँदी लगाना पसंद करती है तो ये डिज़ाइन लगाने की कोशिश करें।
इस डिज़ाइन में हम फूल पत्तियों का प्रयोग कर सकते है ये डिज़ाइन बच्चे स्कूल में भी बनाते है ये बहुत ज्यादा सरल डिज़ाइन है आप अपने बच्चो से भी ये लगवा सकती है।
सबसे पहले हम बेल वाला डिज़ाइन सीखते है जो हमारे लिए अत्यंत सरल होता है ये डिज़ाइन हाथो के पीछे वाली साइड पर लगते है सबसे पहले हाथ के पीछे एक तिरछी लाइन बनाते है फिर उसमे दोनों साइड पत्ती या फूलों से सजा देते हैं।
इस तरह के डिज़ाइन में हाथ का पूरा हिस्सा नहीं भरता है, पुराना होने क साथ ये सबसे ज्यादा प्रयोग में आने वाला डिज़ाइन है। अरेबिक डिज़ाइन को फूल और पत्ती की सहायता से आसान तरीके से बना सकते है।
मॉडर्न मेहँदी डिज़ाइन का सबसे ज्यादा प्रयोग स्कूल में पढ़ने वाली लड़किया कर सकती है। ये डिज़ाइन देखने में बहुत खूबसूरत लगता है।
ट्रायंगल पैटर्न डिज़ाइन अब बहुत ज्यादा प्रयोग किया जाता है इसमें हम डॉट,लाइन और सर्किल का प्रयोग करके एक बेहतर डिज़ाइन बनाते है।
इस तरह के डिज़ाइन को कोहनी तक लगाया जाता है जिसमे ग्रूम का नाम भी लिखवा सकते है। आजकल हाथो पर मेहँदी से फोटो भी बनाया जाता है। इस तरह के डिज़ाइन को आप कंघी की मदद से भी बना सकती है।
केरी वाला डिज़ाइन सबसे प्रसिद्ध है सारे मेहँदी डिज़ाइन में केरी का प्रयोग होता ही है एक केरी से हम बहुत सारे अलग तरह के डिज़ाइन बना सकते है और केरी को भरने के लिए उसके अंदर छोटे-छोटे डिज़ाइन भर सकते है जैसे चेक डिज़ाइन,फूल पत्ती डिज़ाइन।
ये डिज़ाइन हाथों पर एक खूबसूरती ला देता है,इसमें सबसे पहले एक वर्गाकार बॉक्स बनाते है और फिर उसको लाइनों से भर देते है और उनके ऊपर छोटे छोटे पॉइंट्स बना देते है ये बहुत सरल डिज़ाइन है।
अगर आपको ये डिज़ाइंस पसंद आये तो लाइक और शेयर करे।