हर साल जब शादी का सीजन आता है तो वह अपने साथ फैशन की लहर लेकर आता है। नए आउटफिट, नए रंग, नए डिजाइन और नए पैटर्न हमें आकर्षित करने लगते हैं। इस साल भी कुछ ऐसा ही हुआ है। जहां फैशन डिजाइनर नए ट्रेंड्स की बाढ़ लेकर आए, वहीं हम महिलाएं भी इन्हें आजमाने में पीछे नहीं रहीं।
इस साल आए कुछ ट्रेंड्स को खूब पसंद किया गया तो कुछ ट्रेंड्स आए और हवा के झोंके के साथ चले गए। आज हम साल 2023 में आने वाले कुछ फैशन ट्रेंड्स के बारे में बात करेंगे, जो वेडिंग सीजन में छाए रहेंगे।
वैसे तो रफल फैशन का ट्रेंड 90 के दशक से ही महिलाओं को आकर्षित करता आ रहा है, लेकिन हर बार यह नए रूप में आता है और फिर चला जाता है। इस साल रफ़ल ट्रेंड फिर से वापस आ गया है। साड़ी, लहंगा, दुपट्टा हर जगह आपको छोटे-बड़े रफल्स की हेम लाइन वाले आउटफिट दिख जाएंगे।
स्ट्रक्चर्ड ड्रेसेज की शुरुआत करने वाले फैशन डिजाइनर अमित अग्रवाल ने इस साल न केवल लहंगे में बल्कि साड़ी और वेस्टर्न ड्रेस में भी इस तकनीक का इस्तेमाल किया। अगर आप स्लिम हैं तो ऐसे आउटफिट आप पर खूब जंचेंगे और बहुत अच्छा लुक देंगे। वेडिंग सीजन में आप लहंगे और साड़ी में इस स्टाइल को अपना सकती हैं।
को-ऑर्ड फैशन को भारतीय फैशन उद्योग में प्रवेश किए ज्यादा समय नहीं हुआ है। हमारे फैशन डिजाइनरों ने बहुत ही कुशलता से इस वेस्टर्न ट्रेंड को इंडियन और इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में ढालने की कोशिश की है। जब को-ऑर्ड फैशन नया था तो यह नाइट ड्रेस जैसा दिखता था। अब इसे जिस तरह से एथनिक आउटफिट में ढाला गया है वह काबिले तारीफ है। को-ऑर्ड्स, लहंगा, शरारा सेट और सममित क्रॉप टॉप के साथ बॉटम्स सभी आपको एक एथनिक एहसास दे सकते हैं। इस बार फैशन मंच पर को-ऑर्ड ने बाजी मारी है.
वह फैशन डिजाइनर जिसका नाम इस साल फैशन गलियारों में गूंजता रहा। वह कोई और नहीं बल्कि मनीष मल्होत्रा हैं। इस बार मनीष मल्होत्रा वेलवेट और टिश्यू साड़ियों के सीक्वेंस के साथ-साथ फैशन में भी नए प्रयोग लेकर आए हैं। खासतौर पर क्लासिक गोल्ड हाथ से बुनी टिश्यू साड़ियां इस बार खूब ट्रेड में देखी जा रही हैं।
इस बार भी केप फैशन में नए एक्सपेरिमेंट किए गए और ये एक्सपेरिमेंट सबसे ज्यादा मनीष मल्होत्रा के डिजाइन्स में भी देखने को मिले। साड़ी और लहंगे के साथ लॉन्ग टेल केप्स का फैशन इस बार काफी पसंद किया गया। लॉन्ग के साथ-साथ शॉर्ट जूलरी केप भी इस बार ट्रेंड का हिस्सा रहा।