आपकी चाल से पता चलती है आपकी पर्सनैलिटी, ऐसे करें पहचान

आपके चलने के तरीके से परिभाषित होती है आपकी पर्सनैलिटी। अमरीका की पत्रिका Reader's Digest में सामने आई ये बात। 

हमारी पर्सनैलिटी हमारी आदतों और विचारों से सामने आती है। कुछ लोगों का मानना है कि आपके लिखने और बैठने का तरीका भी आपके व्यक्तित्व को परिभाषित करता है। लेकिन क्या आप जानते है आपके चलने का तरीका भी आपकी पर्सनैलिटी के बारे में बहुत कुछ बताता है। इस बात का खुलासा बॉडी लैंग्वेज एक्सपर्ट्स ने किया है। अमेरिकी मैगज़ीन Reader's Digest में सम्बन्धित विशेषज्ञों ने बताया है कि आपका चलने का तरीका आपके बारे में क्या कहता है। 

प्रोडक्टिव और तार्किक

बॉडी लैंग्वेज एक्सपर्ट्स का कहना है यदि आप अपने शरीर के वजन को आगे रख कर तेज़ कदमों से चलते हैं तो आप बेहद तार्किक और प्रोडक्टिव इंसान हो सकते हैं। इसके आलावा आप शांत भी हो सकते हैं और आपके भीतर प्रतिस्पर्धा की भावना भी प्रबल हो सकती है। 

चर्चित इंसान 

यदि आपको अपने सीने को आगे रखते हुए कंधों को पीछे की तरफ रख कर चलना पसंद है (जैसे सेलिब्रिटीज और राजनेता चलते हैं) तो आप एक मज़ेदार इंसान हो सकते है। इसके साथ ही आपके भीतर  करिश्माई और सामाजिक रूप से निपुण होने का गुण भी मौजूद हो सकता है। 

करियर से ज़्यादा निजी ज़िंदगी पर फोकस 

यदि आप अपने शरीर के वज़न को आगे या पीछे रखने की बजाए अपने पैरों पर रखते हैं तो आप दूसरे के जीवन में अधिक रुचि लेने वाले हो सकते हैं। इसके अलावा आप अपने करियर से ज़्यादा अपनी निजी ज़िंदगी पर ध्यान देते हैं। 

इंट्रोवर्ट और विनम्र

अगर आप चलते समय अपने पैर की उंगलियों पर हल्का दबाव रखते हैं और आपकी निगाहें फर्श की ओर होती हैं तो ये इस बात की ओर इशारा है कि आपके व्यक्तित्व में इंट्रोवर्ट और विनम्रता के गुण हैं।