चेहरे पर नारियल तेल में मिलाकर लगाएं ये मसाला, दूर होंगे काले धब्बे

बढ़ते तनाव और खराब जीवन शैली की वजह से चेहरे की त्वचा की देखभाल करना काफी मुश्किल हो गया है, जिसकी वजह से आपके चेहरे की त्वचा को तमाम तरह की दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। इनमें से एक समस्या काले धब्बों की है। असल में यह काले धब्बे त्वचा के नीचे मौजूद होते हैं जो केमिकल से भरपूर स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से चेहरे की त्वचा पर उभरने लगते हैं। इसके अलावा ज़्यादा देर धूप में रहने और चेहरे की देखभाल ठीक से ना करने पर भी ये समस्या बढ़ने लगती है। ऐसे में ये समझना काफी मुश्किल हो जाता है कि किस तरह इन दाग धब्बों से निजात पाया जा सकता है। लेकिन आपको इस समस्या को लेकर ज़्यादा घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है। आप इस समस्या से निजात पाने के लिए बहुत ही साधारण से घरेलू नुस्खे को आज़मा सकते हैं।

आपकी रसोई में ऐसे कई मसाले मौजूद होते हैं जिनका इस्तेमाल आप रोज़ मर्रा की ज़िंदगी में खाना पकाने के लिए करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन मसालों का इस्तेमाल खाना पकाने के अलावा दाग धब्बों से छुटकारा पाने में भी किया जा सकता है। इसके लिए आपको केवल नारियल तेल और लौंग की ज़रूरत पड़ेगी।

आपको दाग धब्बों से छुटकारा पाने के लिए नारियल के तेल में लौंग मिलाकर चेहरे पर लगाना है। लौंग में कई तरह के एंटी ऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते हैं। इसमें एंटीफंगल, एंटीमाइक्रोबियल और एंटीवायरल गुण भी पाए जाते हैं। इस नुस्खे को अपनाते समय आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपको सीधा लौंग को अपने चेहरे पर नहीं लगाना है बल्कि उसे नारियल तेल में मिलाकर लगाना है।

कैसे लगाएं लौंग और नारियल तेल ?

इस नुस्खे को आज़माने के लिए आपको लौंग का इस्तेमाल नहीं करना। लौंग की जगह आपको लौंग के तेल का इस्तेमाल करना है। आपको एक कटोरी लेनी है। इस कटोरी में आपको 2 से 4 बूँद लौंग का तेल और एक चमच्च नारियल का तेल मिलाना है। दोनों तेलों के इस मिश्रण को चेहरे पर लगाने से पहले आपको अपनी त्वचा की सेंसिटिविटी की जाँच कर लेनी चाहिए। अगर इसे लगाने के बाद आपको चेहरे पर जलन महसूस होती हैं तो आपको इसका इस्तेमाल अपने चेहरे पर नहीं करना चाहिए।

एजिंग पर असरदार

लौंग का इस्तेमाल लटकती त्वचा में कसावट लाने के लिए भी किया जाता है। लौंग में पर्याप्त मात्रा में एंटी एजिंग गुण पाए जाते हैं। लौंग आपकी त्वचा से डेड स्किन सेल को हटाने का काम करता है। साथ ही चेहरे के खून के बहाव को बेहतर करता है। लौंग के इस्तेमाल से त्वचा पर चमक आती है। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि रात को सोते समय नारियल तेल और लौंग के तेल को मिलाकर रूई की मदद से चेहरे पर लगाना है। ऐसा आपको रात में सोते समय करना है।

इन तेलों का भी कर सकते हैं इस्तेमाल