गूगल सर्च हिस्ट्री से कैसे हटाएँ डीपफेक – How to remove deepfakes from Google search history

डीपफेक के कारण वास्तविक और हेरफेर की गई चीजों के बीच अंतर करना मुश्किल हो गया है। लेकिन अब गूगल सर्व पर डीपफेक कंटेंट हटाने के लिए यूजर खुद पहल कर सकते हैं....

इन दिनों AI - जेनरेटेड कंटेंट की वजह से डीपफेक का खतरा तेजी से बढ़ने लगा है। डीपफेक वीडियो से नुकसान भी पहुंचाया जा रहा है। इसी चिंता को देखते हुए अब गूगल ने अपने सर्च इंजन के साथ एक पावरफुल टूल को जोड़ा है, जो डीपफेक कंटेंट को हटाने के लिए, रिक्वेस्ट की सुविधा देता है।

आईये जानते हैं डीपफेक हटाने के लिए कैसे कर सकते हैं अनुरोध:

गूगल का कहना है कि जब कोई व्यक्ति सर्च में गैर-सहमति वाले डीपफेक रिजल्ट को हटाने के लिए अनुरोध करता है, तो कंपनी का सिस्टम उस व्यक्ति के बारे में सभी मिलते-जुलते सर्च रिजल्ट को भी फिल्टर करता है। इसके अलावा, गूगल का कहना है कि जब उसकी नीतियों के तहत किसी इमेज या वीडियो को सर्च से हटा दिया जाता है, तो उसका सिस्टम उस इमेज के डुप्लीकेट को स्कैन करेगा और उसे भी हटा देगा।

डीपफेक से भरा है इंटरनेट - Internet is full of deepfakes

होम सिक्योरिटी हीरोज की एक रिपोर्ट के अनुसार, आनलाइन डीपफेक वीडियो में 98 प्रतिशत डीपफेक पोर्न से संबंधित है। डीपफेक के मामले वर्ष 2019 से 2023 तक 550 प्रतिशत तक बढ़ चुके हैं। हालांकि अब गूगल सर्च के इस नये टूल की बदौलत डीपफेक को हठाना थोड़ा आसान हो जाएगा। डीपफेक रिमूवल टूल एक तरह से आनलाइन वातावरण को सेफ बनाने की दिशा में एक कदम है, खासकर जब डीपफेक तकनीक लगातार विकसित हो रही है। यह टूल डीपफेक सामग्री से होने वाले नुकसान को कम करने और यूजर्स की प्राइवेसी को भी सुरक्षित रखने में मदद करेगा।