अगर दिवाली के दौरान आपके ऑफिस में कोई पार्टी होने वाली है जिसमें आपको अच्छे से तैयार होना है और सबसे अलग दिखना है तो सही आउटफिट का चयन बहुत जरूरी है। दिवाली पर पूजा भी होती है, इसलिए बेहतर होगा कि आप वेस्टर्न आउटफिट न चुनें, इसकी जगह आप इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं, साड़ी, लहंगा और सूट तो आम बात है, जिसमें आप ऑफिस में हर दूसरे सहकर्मी के साथ नजर आएंगी, लेकिन आकर्षण का केंद्र बनने के लिए आपको कुछ अलग सोचना होगा, इसलिए हम आपके लिए कुछ बेहतरीन विकल्प लेकर आए हैं।
दिवाली पर ऑफिस पार्टी में पहनने के लिए शरारा बहुत अच्छा ऑप्शन है, जो पारंपरिक और स्टाइलिश दोनों है। आप इसे छोटी या लंबी किसी भी तरह की कुर्ती के साथ पहन सकती हैं। चूँकि यह दिवाली है, इसलिए कुछ चमकीले रंगों के साथ प्रयोग करें।
अगर आप दिवाली के मौके पर कुछ इंडो-वेस्टर्न लुक कैरी करने की सोच रही हैं तो यह आउटफिट बेस्ट है। फ्लोरल या ब्रोकेड फैब्रिक में वाइड लेग पैंट चुनें। उसी फैब्रिक की जैकेट बनाएं और उसमें मौजूद रंगों में से किसी एक रंग की ब्रालेट पहनकर लुक को कंप्लीट करें। वैसे तो आजकल बाजार में मैचिंग जैकेट और पैंट उपलब्ध हैं, लेकिन अगर आप वेस्टर्न आउटफिट को ट्रेडिशनल टच देना चाहती हैं तो सिल्क या ब्रोकेड फैब्रिक का इस्तेमाल करके इसे बनवा सकती हैं।
दिवाली के इस हिस्से पर हर किसी का ध्यान चाहिए, इसलिए कलर ब्लॉकिंग में कुछ पारम्परिक आज़माएं। इस तरह के फुल स्लीव सिल्क कुर्ते को फ्लोर लेंथ स्कर्ट के साथ पहनें। यह एक बहुत ही आरामदायक और स्टाइलिश विकल्प है।
दिवाली पर जब आप इतनी हैवी स्कर्ट को एक जैसे स्टाइल के ब्लाउज के साथ पेयर करेंगी तो सबकी नजरें आप पर ही रहेंगी। अगर आपके पास फुल स्लीव ब्लाउज है तो आपके पास किसी अन्य एक्सेसरीज की जरूरत नहीं है। आप सिर्फ नेकलेस पहनकर ही पा सकते हैं।
अनारकली लंबे समय से फैशन में है और तीज-त्योहारों के मौके पर यह पारंपरिक परिधानों की लिस्ट में जरूर शामिल है। जो लगभग हर तरह के फिगर पर सूट करता है। दिवाली पर आप ऑफिस पार्टी के लिए अनारकली का ऑप्शन भी चुन सकती हैं। चमकीले से हल्के तक, जो भी आपको पसंद हो, पहनें।