गर्मियों में अपने फटे होठों का रखें ख्याल!

गर्मी में भी होठ फट रहे हैं। मौसम चाहे कोई भी हो, त्वचा संबंधी समस्याएं होना आम बात है। फटे होंठ ना सिर्फ जलन पैदा करते हैं बल्कि अच्छे भी नहीं लगते। सूखे होठों के लिए मॉइस्चराइज़र फायदेमंद होते हैं। यह समस्या सिर्फ लिप बाम लगाने से ही दूर नहीं होती है।

फटे होठों के लिए घरेलू उपचार

खीरे का प्रयोग करें

फटे होंठों के लिए आप खीरे का इस्तेमाल कर सकते हैं। खीरे में पानी होता है, जिससे त्वचा में नमी बनी रहती है। खीरे को टुकड़ों में काट लीजिए। अब एक टुकड़े को अपने होठों पर रगड़ें। करीब 10 मिनट बाद होठों को साफ कर लें। इस तरह रोजाना होठों पर खीरे का इस्तेमाल करने से होंठ नहीं फटेंगे। इसके अलावा आप चाहें तो खीरे के टुकड़ों को मैश करके भी लिप मास्क की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं।

एलोवेरा जेल लगाएं

त्वचा को स्वस्थ रखने से लेकर बालों से जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किया जाता है। एलोवेरा जेल मृत त्वचा को हटाने में मदद करता है, जिससे त्वचा मुलायम हो जाती है। फटे होठों से छुटकारा पाने के लिए आप एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या करें?

होठों को फटने से कैसे बचाएं?

https://www.ultranewstv.com/lifestyle/take-care-your-cracked-lips-in-summer/