गुड़हल का फूल बालों को बनाएगा लंबा और घना

गुड़हल का फूल बालों को बनाएगा लंबा और घना
image source : bollywoodshaadis.com

कुछ लोगों को बालों से सम्बंधित कई तरह की समस्याओं का सामना साल के 12 महीने करना पड़ता है। इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने में भी किसी तरह की कोई परहेज़ नहीं करते। लेकिन कुछ लोग बालों की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खों का सहारा भी लेते हैं। बालों के लिए एक बेहतरीन घरेलू नुस्खा गुड़हल के फूल का इस्तेमाल करना है। गुड़हल का फूल अलग – अलग रंगों का होता है। इनमें आयुर्वेद के मुताबिक़ बालों के लिए सबसे ज़्यादा फायदेमंद लाल रंग के गुड़हल के फूल को माना जाता है। इसका इस्तेमाल करने से बाल केवल चमकदार ही नहीं होते बल्कि उनका टूटना भी काफी कम हो जाता है। रूखे बालों में गुड़हल का इस्तेमाल करने से बाल काफी शाइनी हो जाते हैं।

तमाम गुणों से युक्त होता है गुड़हल का फूल

गुड़हल के फूल में काफी सारे न्यूट्रिएंट्स मौजूद होते हैं। जैसे विटामिन सी, अमीनो एसिड और एंटी माइक्रोबियल न्यूट्रिएंट्स। गुड़हल में इन सभी तत्वों के मौजूद होने की वजह से बालों को इनसे कई तरह के फायदे मिलते हैं। अगर आपके घर में गुड़हल का फूल लगा है और फूल के सूखने के बाद आप उसे फेंक देते हैं तो बालों के लिए गुड़हल के फायदों को जानने के बाद आप ऐसा हरगिज़ नहीं करेंगे।

हेयर मास्क बनाएं

सूखे गुड़हल के फूल बालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। इन्हे पीसकर आपको इनका पेस्ट तैयार कर लेना है। इस पेस्ट को आपको अपने बालों में लगाना है। इसे लगाने के बाद आपके बालों का झड़ना काफी कम हो जाएगा। अगर आप चाहें तो इस पेस्ट को और अधिक लाभकारी बनाने के लिए इसमें नारियल का तेल मिला सकते हैं। इस पेस्ट में नारियल तेल को मिलाने से बालों की ग्रोथ अच्छी होती है और बालों का झड़ना भी कम हो जाता है।

रूखे बालों में आएगी चमक

गुड़हल को बालों में लगाने से आपको एक नहीं बल्कि कई तरह के फायदे मिलते हैं। अगर आप अपने बालों की चमक बढ़ाना चाहते हैं तो आपको गुड़हल के सूखे फूलों को पीसकर उसमें एलोवेरा जेल मिलाना चाहिए। इस पेस्ट को आपको अपने बालों की जड़ों से लेकर बालों के किनारों तक लगाना चाहिए। इसे लगाने के बाद आपको अपने बालों को एक पोलीथीन से ढक लेना चाहिए। इससे आपका हेयर मास्क सूखेगा नहीं। इसे लगाने के एक घंटे बाद आपको अपने बालों को पानी से धो लेना चाहिए। बालों को धोने के लिए आपको माइल्ड शेम्पू का इस्तेमाल करना चाहिए। इसे लगाने के साथ बाल शाइनी तो होंगे ही साथ ही बालों का दोमुंहापन भी खत्म होगा।

डिस्क्लेमर – यह लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस क्षेत्र के विशेषज्ञ से सलाह लेना ही उचित है। ultranewstv इस जानकारी की पुष्टि नहीं करता और ना ही इसकी ज़िम्मेदारी लेता है।

Total
0
Shares
Leave a Reply
Previous Post
अखबार या सिल्वर फॉइल में रोटी लपेटने की आदत, बीमारियों को दे सकती है दावत

अखबार या सिल्वर फॉइल में रोटी लपेटने की आदत, बीमारियों को दे सकती है दावत

Next Post
How To Remove Plaque From Teeth : ये 5 देसी नुस्खे प्लाक की समस्या को करेंगे दूर

How To Remove Plaque From Teeth : ये 5 देसी नुस्खे प्लाक की समस्या को करेंगे दूर

Related Posts
Total
0
Share