डाइट में शामिल करें ये हेल्दी नट्स और सीड्स, झड़ते बालों से मिलेगी निजात

डाइट में शामिल करें ये हेल्दी नट्स और सीड्स, झड़ते बालों से मिलेगी निजात
Image Source : Zee News

शरीर को नियमित तौर पर सही पोषण मिलना बेहद आवश्यक होता है इससे आप फ्लू, बुखार आना, पेट
की समस्याएं और वीक इम्यूनिटी जैसी कई समस्याओं से बचे रहते हैं। वैसे तो आप इन बीमारियों को
दवाओं की मदद से ठीक कर सकते हैं। लेकिन अगर बात स्टॉंग इम्यूनिटी की आती है तो आपको
दवाओं के साथ-साथ हेल्दी खान-पान का भी ख्याल रखने की आवश्यकता होती है।

मजबूत इम्यूनिटी के लिए जिंक एक महत्वपूर्ण तत्वों में से है। इसलिए आपको अपने आहार में ऐसे
फूड्स को शामिल करने की जरूरत होती है जोकि जिंक की अच्छी मात्रा से भरपूर होते हैं। इसलिए आज
हम आपको जिंक से भरपूर फूड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके सेवन से आपकी इम्यूनिटी के साथ-
साथ आपके बाल और फेस पर चमक बढ़ने में मदद मिलती है, तो चलिए जानते हैं-

बादाम
बादाम में जिंक भरपूर मात्रा में पाया जाता है। ऐसे में आप रोजाना 5 से 6 बादाम को पानी में भिगोकर
खा सकते हैं। इसके अलावा बादाम में कई एंटीऑक्सीडेंट भी मौजूद होते है, जो आपके दिल को दुरुस्त
बनाए रखने में फायदेमंद माना जाता है।

चिया सीड्स
चिया सीड्स में ओमेगा-3 फैटी एसिड और जिंक की अच्छी मात्रा मौजूद होती है जोकि आपके बालों को
सेहतमंद बनाए रखने में मददगार साबित होता है। इसके साथ ही से आपके शरीर के सूजन को कम
करने में मदद करते हैं। इसके साथ ही इससे आप दिल के रोगों से भी बचे रहते हैं।

काजू को करें शामिल

आप अपनी डाइट को जिंक युक्त बनाने के लिए काजू को शामिल कर सकती हैं। मगर क्या आपको पता
है कि सुबह-सुबह खाली पेट काजू खाने के भी कई फायदे हैं क्योंकि काजू में कार्बोहाइड्रेट होता है। शरीर
को ऊर्जा प्रदान करने और जिंक की कमी को दूर करने के लिए खाली पेट काजू का सेवन कर सकती हैं।

कद्दू के बीज
कद्दू के बीज जिंक की अच्छी मात्रा से भरपूर होते हैं। कद्दू के बीज आपके बालों के साथ-साथ आपकी
सेहत के लिए बेहद लाभकारी होते हैं। इसके अलावा इसमें विटामिन-ई और कैरोटेनॉयड्स जैसे
एंटीऑक्सीडेंट भी मौजूद होते हैं जोकि आपकी इम्यून सिस्टम को मजबूती प्रदान करते हैं। इसको आप
रोजाना करीब 15 ग्राम तक खाएं।

Total
0
Shares
Previous Post
तेज़ रफ़्तार बस को पकड़ने के लिए की स्केटिंग

तेज़ रफ़्तार बस को पकड़ने के लिए की स्केटिंग

Next Post
दुर्गा पूजा पर चढ़ा बी टी एस का खुमार

दुर्गा पूजा पर चढ़ा बी टी एस का खुमार

Related Posts
Total
0
Share