होम रेमेडीज इस्तेमाल कर डार्क अंडर आर्म्स से पाएं छुटकारा, दिए गए स्टेप्स को करे फॉलो

होम रेमेडीज इस्तेमाल कर डार्क अंडर आर्म्स से पाएं छुटकारा, दिए गए स्टेप्स को करे फॉलो
Image Source: Zee News

महिलाओं को अक्सर सुंदर दिखना उनका एक हॉबी होता है. अपनी सुंदरता को बरकरार रखने के लिए वह कई
तरीके के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं. कई बार प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करते समय भूल जाते हैं कि क्या सेहत
के लिए सही है और कौन सा प्रोडक्ट हानिकारक. ऐसे में ही आज हम बात करेंगे डार्क अंडर आर्म्स की. अक्सर
महिलाएं अपने अंडर आर्म्स के काले होने के वजह से परेशान रहती हैं. तो आइए आज हम आपको बताते हैं कैसे
इस परेशानी से आप छुटकारा पा सकते हैं. अपने डार्क अंडर आर्म से परेशानी को कम करने के लिए आपको
बुनियादी बातों की शुरुआत करनी होगी. अपने अंडर आर्म्स को एक्सफोलिएट करना शुरू करना पड़ेगा और इसके
साथ ही आपको अपने डिओडरेंट को बदलने की जरूरत है. जो कि डार्क अंडर आर्म्स का एकमात्र कारण हो सकता
है. आप तंग कपड़ों के बजाय ढीले ढीले कपड़े पहनने का भी प्रयास कर सकते हैं इससे कम घर्षण होता है.

आपके शरीर के कुछ हिस्से आपके शरीर के बाकी हिस्सों की तुलना में काफी गहरे रंग के होते हैं. इनमें से कुछ
एरिया आपकी कोहनी, घुटने और अंडर आर्म्स होते हैं. डॉग अंडर आर्म्स किसी व्यक्ति को असहज करा सकते हैं
और उन्हें आरामदायक कपड़े पहनने से रोक सकते हैं. अंडर आर्म के काले होने के कारण बहुत सारे हो सकते हैं
हालांकि कुछ घरेलू उपाय भी होते हैं जिनका इस्तेमाल कर आप अपने काले अंडर आर्म्स से छुटकारा पा सकते हैं.
इसके साथ ही अपने डार्क एरिया को चमकदार बना सकते हैं.

नींबू
आप अपने अंडर आर्म को हल्का करने के लिए नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं. नींबू को काटे और उसे मोटे
स्लाइस इसको अपने अंडर आर्म पर कुछ मिनटों के लिए रगड़े. कुछ मिनट बाद अपने अंडर आर्म को गर्म पानी से
धो लें इससे थपथपा कर चुका है और मोशुराइजर लगाए.

आलू
अपने अंडर आर्म को साफ करने के लिए आप आलू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आलू को कद्दूकस करके उसका
रस निकाल लें. इसे प्रभावित जगह पर लगाएं और सूखने दें. कुछ मिनटों बाद उसे धूल है और उस पर मोशुराइजर
लगा दे.

नींबू का रस और हल्दी लगाएं
नींबू के रस और हल्दी का पेस्ट बनाकर उसे अपने डार्क अंडरआर्म्स पर लगाएं. उसके बाद उसे 30 मिनट तक के
लिए छोड़ दें और सूखने दें. उसके बाद उसको धो कर सुखा लें.

नारियल का तेल
नारियल का तेल इस्तेमाल करना कई समस्याओं का समाधान है और यह डार्क अंडर आर्म के लिए भी काफी
कारगर साबित हुआ है. नारियल का तेल अंडर आर्म्स पर लगाएं और कुछ मिनटों के लिए उसे छोड़ दें. फिर अपने
अंडर आर्म्स को गुनगुने पानी और साबुन से धो लें. इस पेस्ट को हफ्ते में दो-तीन बार फॉलो करें और चमचमाता
हुआ अंडर आर्म्स पाए.

Total
0
Shares
Previous Post
जीवन में पाए सुख समृद्धि

इन कार्यों को करने से अपने ग्रहों को करे वश में, ऐसा करने से जीवन में पाए सुख समृद्धि

Next Post
झड़ते बालों को रोकने के लिए आजमाएं ये नेचुरल तरीके

क्या आप के भी बाल झड़ रहे हैं? अब घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है, फॉलो करे ये 4 स्टेप्स और पाए घने बाल

Related Posts
Total
0
Share