इन देशी उपायों को अपनाकर पाए मौसमी खुजली से छुटकारा

धीरे-धीरे मौसम में बदलाव होने लगा है मानसून से सर्दी की तरफ रुख होने जा रहा है। ऐसे में बदलते मौसम में
कई तरह की बीमारियों और संक्रमण का जोखिम बहुत बढ़ जाता है। इसमें डेंगू, मलेरिया, बुखार और सर्दी-जुखाम
आदि बीमारियां शामिल हैं। मानसून के सीजन में स्किन इंफेक्शन का खतरा सबसे ज्यादा बना रहता है। जिसकी
वजह से आपको पूरे शरीर में खुजली या छोटे-छोटे दाने हो जाते हैं जिसमें लगातार खुजली की समस्या होती रहती
है।

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बारिश के मौसम में नमी बढ़ जाती है जिससे स्किन इन्फेक्शन या खुजली की
परेशानी होने लगती है। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए मौसमी खुजली से
बचने के कुछ घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं। इनको अपनाकर आप फंगल इंफेक्शन से आसानी से निजात पा सकते हैं,
तो चलिए जानते हैं कैसे-

नहाते समय पानी में मिलाएं ये चीजे

अगर आप रोजाना नहाने के पानी में आयुर्वेदिक चीजें डालकर नहाते हैं तो इससे आप किसी भी त्वचा के इंफेक्शन
से बचे रहते हैं। ऐसे में आप कई तरह के एंटी बैक्टीरियल सोप और बॉडी वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे
आपके त्वचा की एलर्जी में भी राहत प्रदान होती है।
नीम के पत्तों के पानी से नहाएं

अगर आप शरीर में खुजली से परेशान रहते हैं तो आप नहाने के पानी मे नीम के पत्ते डालकर नहा सकते हैं। इससे
आपको खुजली से राहत मिलेगी। नीम में प्राकृतिक एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-फंगल के गुण
मौजूद होते हैं। इसके लिए आप नीम के पत्तों को साफ करके करीब 10 मिनट तक पानी में उबालें। फिर आप
इनको नहाने के पानी में मिलाकर नहाएं। इससे आपको हफ्ते में दो से तीन बार नहाने से आराम मिलेगा।

नहाने के पानी में डालें एप्पल साइडर विनेगर
एप्पल साइडर विनेगर के पानी से नहाने से आपके शरीर की बदबू को भगाने में मदद मिलती है। इसके लिए आप
एक बाल्टी पानी में कम से कम पांच चम्मच एप्पल साइडर विनेगर डालें। इस पानी का इस्तेमाल करने से पहले
आप अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।