बादाम विटामिन ई और कई अन्य एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है जोकि आपकी सेहत के साथ-साथ
आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। बादाम आपके चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने में मददगार
साबित होता है। साथ ही इससे आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो भी आता है। ऐसे में आज हम आपके लिए
घर पर बादाम क्रीम बनाने की विधि लेकर आए हैं।
इसको एलोवेरा जेल की मदद से तैयार किया जाता है जोकि आपकी स्किन को काले-धब्बे, मुंहासों के
दाग और झाइयों को दूर करने में सहायता करते हैं। इतना ही नहीं जिन लोगों के फेस की रंगत धूप
और धूल के कारण डल हो जाती है उनके लिए बादाम क्रीम एक रामबाण है। बादाम क्रीम त्वचा को
हाइड्रेट करती है जिससे आपकी स्किन सॉफ्ट और स्मूथ बनी रहती है।
बादाम क्रीम बनाने की सामग्री-
5-10 बादाम पीसकर (रातभर भिगोने के बाद इसके छिलके उतारकर धोएं)
½ छोटा चम्मच बादाम का तेल
1 चम्मच गुलाब जल
1 चम्मच एलोवेरा जैल
बादाम क्रीम कैसे बनाएं? (How To Make almond cream)