उत्तर प्रदेश पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस के कुछ दिन पहले जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी को गिरफ्तार किया था. यह बात
पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि कुछ दिन पहले सहारनपुर के एक पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद नदीम को गिरफ्तार
किया गया. कथित तौर पर बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर जान से मारने काम नदीम को
सौंपा गया था. जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस में नदीम के गिरफ्तारी के बाद कई बड़े खुलासे भी किए. आतंकी
मोहम्मद नदीम महेश बेहद हाईटेक आतंकी है.
आतंकी नदीम कैसे साथियों से करता था बात?
मोहम्मद नदीम पाकिस्तान में बैठे अपने साथियों के साथ काफी समय से संपर्क में था और एक एप्लीकेशन के
जरिए उनसे बात किया करता था. इस बात की जानकारी खुद यूपी पुलिस ने दी है. जानकारी के अनुसार,
आतंकी जैश-ए-मोहम्मद और तहरीख-ए-तालिबान दोनों पाकिस्तानी संगठन के संपर्क में था. इसमें नई बात यह
सामने आई थी कि जिस एप्लिकेशन के जरिए मोहम्मद नदीम अपने आकाओं के संपर्क में था उस एप्लीकेशन को
उसने खुद बनाया था. सूत्रों के मुताबिक, तहरीख-ए-तालिबान ने 30 टीम के 100 लोगों की फिदायीन हमले के
ट्रेनिंग का टास्क सौंपा था. जिसके लिए नदीम में एक वर्चुअल नंबर बनाया था जिसके जरिए सारी जानकारियां
अपने आकाओं तक पहुंचाता था.
कौन था मोहम्मद नदीम?
यूपी पुलिस ने जिस संदिग्ध को शुक्रवार को गिरफ्तार किया था. वह उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के गांव कुंडा कला
का रहने वाला है. नदीम अपने मम्मी – पापा और 4 भाइयों के साथ रहता था. जिसमें से एक भाई देहरादून में
रहता था. पुलिस ने नदीम के साथ उसके एक भाई तैमूर को भी गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसको पुलिस
ने छोड़ दिया.