सरकार 14 करोड़ की लागत से तैयार की जाएंगी 7 सड़के, आइए जानते हैं कौन सी है 7 सड़के

उप मुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को सात सड़कों के सुदृढ़ीकरण और सौन्दर्यीकरण के
लिए 14.12 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी। उत्तर-पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली की इन प्रमुख
सड़कों की लंबाई 9.36 किलोमीटर है।

इन सड़कों में शालीमार बाग विधानसभा के अंतर्गत आने वाला मुनि मायाराम मार्ग, वजीरपुर विधानसभा के
अंतर्गत आने वाले भारत नगर रोड, पीडीएम मार्ग, केसी गोयल मार्ग, गुलाब सिंह मार्ग, सेंट्रल दीपचंद बंधु मार्ग
और दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली में मोतीनगर विधानसभा के अंतर्गत आने वाला सतगुरु राम सिंह मार्ग शामिल है।

इस मौके पर सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली की सड़कों को सुंदर, सुरक्षित व वर्ल्ड-
क्लास बनाने के विजन के तहत सरकार दिल्ली की सड़कों के सुदृढ़ीकरण को लेकर मिशन मोड में काम कर रही
है।

सड़कों के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ इनके सौन्दर्यीकरण का कार्य भी किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश
दिए कि निर्माण कार्य के दौरान सेफ्टी, सिक्योरिटी और क्वालिटी के सभी मानकों का प्रतिबद्धता से पालन
सुनिश्चित किया जाए। बता दें कि मोती नगर विधानसभा स्थित सतगुरु रामसिंह मार्ग पर ड्रेन की क्षमता कम होने
के कारण बारिश के दौरान यहां लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है, जिसपर तुरंत संज्ञान लेते हुए
सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ यहां ड्रेनेज को बेहतर बनाने और उसकी क्षमता बढ़ाने का काम किया जाएगा।