अब आप गूगल के इस रास्ता बताने वाले एप का और इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इस एप को कंपनी द्वारा बंद किया जा रहा है। इस लेख में आप जान सकते हैं की वो एप कौन सा है और कंपनी उसे क्यों बंद कर रही है।
आज पूरी दुनिया में तमाम सर्च इंजन का इस्तेमाल किया जाता है। इस सर्च इंजनस में से सबसे ज़्यादा प्रयोग होने वाले सर्च इंजनस में से गूगल और क्रोम का नाम सबसे टॉप पर शामिल है। आज कुछ भी सर्च करने के लिए सबसे पहले आप गूगल ही ओपन करते हैं। गूगल ने ऐसे अनेक ऐप्स भी तैयार किए हैं जिनका प्रयोग कोई भी स्मार्टफोन यूज़र बड़ी आसानी से कर सकता है। इन ऐप्स का प्रयोग आप फिट होने से लेकर खाना बनाने में भी कर सकते हो। और तो और ये ऐप्स आपको आपकी मंज़िल तक पहुंचाने में भी एहम भूमिका निभाते है। लेकिन जब ऐसे कारगर ऐप्स कंपनी द्वारा बंद किए जाते हैं तो लोगों को परेशानी का सामना तो करना ही पड़ता है। अब गूगल एक ऐसे ही एप को बंद करने जा रहा है जिसने कभी तमाम लोगों को सही रास्ता दिखाया होगा।
ये है वो एप
अगर आपको ऐसा लग रहा है कि हम गूगल मैप्स (google maps) की बात कर रहे हैं तो ऐसा नहीं है। गूगल अपने एप स्टोर से गूगल स्ट्रीट व्यू (google street view) एप को हटाने जा रहा है। बता दें कि यह स्टैंड अलोन स्ट्रीट व्यू एप है जिसे आने वाले कुछ दिनों में गूगल एप स्टोर से हटा दिया जाएगा। गूगल इस एप के स्पोर्ट को जल्दी बंद करने जा रहा है।
ये है असली वजह
अभी कुछ ही समय पहले गूगल स्ट्रीट व्यू एप को गूगल मैप्स पर इंट्रोड्यूस किया गया था। ऐसे में एक दूसरे एप पर इंट्रोड्यूस होने के बाद एक गूगल स्ट्रीट व्यू का अलग से कोई यूज़ नहीं रह जाता।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐंड्रोइड और आई फोन यूज़र्स के लिए गूगल स्ट्रीट व्यू एप को 2013 तक बिलकुल बंद कर दिया जाएगा।