राजधानी में कोरोना के बाद स्वाइन फ्लू के भी मामले बढ़े, पिछले 2 हफ्ते में स्वाइन फ्लू के 14 मरीज सामने आए

राजधानी में कोरोना अपडेट गू के साथ ही स्वाइन फ्लू केक कैसे भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली में 2 सप्ताह
के भीतर स्वाइन फ्लू के 14 मरीज मिल चुके हैं. वहीं एनसीडीसी के आंकड़ों के मुताबिक 1 जनवरी से 30 जून
तक स्वाइन फ्लू के सिर्फ 4 मरीज ही मिले थे. हाल ही में स्वाइन फ्लू से पीड़ित एम्स के छात्र की मौत भी हो
चुकी है. इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के आईसीयू में स्वाइन फ्लू के 4 मरीज भर्ती किए गए हैं. मेडिसिन विभाग के
डॉक्टर निखिल मोदी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में स्वाइन फ्लू के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है.

अधिकतम मरीजों में हल्के ही लक्षण पाए गए हैं. लेकिन कुछ ऐसे मरीज भी हैं जो गंभीर हालत में है. स्वाइन फ्लू
के स्ट्रेन में बदलाव की वजह से लक्षण बड़े भी हो सकते हैं. सर गंगाराम अस्पताल में भी दो मरीज पिछले 10
दिनों में आ चुके हैं. इसके अलावा फॉर्टिस वसंत कुंज में भी पिछले 2 सप्ताह से स्वाइन फ्लू के 2 से ज्यादा मरीज
मिल चुके हैं. वही बात करें सब दर्जन अस्पताल की तो वहां पर भी स्वाइन फ्लू का एक मरीज भर्ती है. द्वारका
स्थित अकाश अस्पताल में भी स्वाइन फ्लू का एक मरीज भर्ती हुआ है. हाल ही में एम्स के स्वाइन फ्लू पीड़ित के
छात्र की मौत भी हो गई थी.

निगम नेपाल गोवा नर्सरी में मच्छर प्रजनन पर रोक लगाने के लिए व्यापक अभियान शुरू किया है. इसके तहत
पश्चिम दक्षिण नजफगढ़ और मध्य जोन के 1104 को और नर्सरी का निरीक्षण का काम भी शुरू कर दिया है.
निगम अधिकारियों का कहना है कि मच्छर प्रजनन पाए जाने पर 5 चालान किए गए और 84 नोटिस भी जारी
किए गए है.