मोबाइल फोन चोरी होने के बाद ई वॉलेट से भी हो सकते हैं पैसे चोरी, यहां जाने पूरी जानकारी

डिजिटल पेमेंट के लिए अगर आप अपने मोबाइल में अलग अलग वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं. तो आपको
थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. अब मोबाइल चोरी करने के बाद ही वॉलेट से भी रुपए निकालने ले रहे है.
ग्राम निवासी एक शख्स का मोबाइल चोरी करने वाले ने ई-वॉलेट की मदद से उनके क्रेडिट कार्ड से 4.5 लाख
रुपए निकाल लिए. इसका पता तब चला जब पीड़ित ने नया सिम कार्ड चालू किया. आरोपी ने उसके कार्ड
स्लिप तब तक 27 ट्रांजैक्शन कर लिए थे. दक्षिण जिला की साइबर सेल मामले में एफ आई आर दर्ज कर
जांच में जुटी हुई है.

पीड़ित गुरुग्राम निवास अशोक दुबे ने बताया कि वह ओखला स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक कंपनी में काम करते हैं
और आने जाने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं. बीते 20 अप्रैल की शाम में मेट्रो से घर जा रहे थे.
हौसखास पर मेट्रो बदलते समय किसी ने मोबाइल चोरी कर लिया. वह जब गुरुग्राम मे मेट्रो से उतरे तो उसका
पता चला वह घर पहुंचे. तो सिम कार्ड ब्लॉक कराने के लिए मोबाइल नेटवर्क कंपनी को कॉल की लेकिन
उन्होंने बताया कि सिम ब्लॉक करने के लिए प्रीपेड की जगह पोस्टपेड मोबाइल से कॉल करनी होगी. अगले
दिन उन्होंने अपना सिम कार्ड ब्लॉक करवाया और फिर नया सिम कार्ड लिया. 24 घंटे बाद जब सिम चालू
हुआ तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. उनके चार क्रेडिट कार्ड से 4.5 लाख रूपए निकाल चुके थे. यह
चोरों कार्ड पेटीएम वॉलेट से जुड़े हुए थे.

अशोक ने बताया कि वह गुरुग्राम पुलिस ने उन्हें दिल्ली के थाने में जाने की सलाह दी है. 13 दिनों तक
अपनी शिकायत लेकर बैठक तब बीते 5 मई को दक्षिण जिला की साइबर सेल ने शिकायत तो ले ली लेकिन
FIR 20 जुलाई को दर्ज की अब कार्रवाई का इंतजार है.

बातों का रखें ख्याल
अपने मोबाइल के ई वॉलेट में केवल एक ही बैंक खाते को जोड़ कर रखें.
ई वॉलेट से जुड़े खाते में ट्रांजैक्शन की सीमा तय कर ले.