Amritanshu Nayak: यूपीएससी ऑल इंडिया रैंक 110 

मिलिए यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में AIR-110 हासिल करने वाले अमृतांशु से 


यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 के फाइनल रिजल्ट मंगलवार को घोषित हो चुके हैं। लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया रैंक-1 (AIR Rank-1) हासिल कर यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में टॉप किया है, तो वहीं अनिमेष प्रधान ने दूसरा स्थान और दोनुरु अनन्या रेड्डी ने तीसरा स्थान हासिल किया है। इस परीक्षा में कुल 1016 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की है, जिन्हें आईएएस, आईपीएस और आईएफएस सेवा के लिए चुना गया है। सभी उम्मीदवारों में से 180 आईएएस और 200 आईपीएस बनेंगे और देश के लिए अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।

ऑल इंडिया रैंक 110 अमृतांशु नायक के बारे में 

इस साल होने वाली यूपीएसी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में अमृतांशु नायक को AIR-110 मिली। अमृतांशु ने ये सफलता अपने दूसरे प्रयास में हासिल की है। जानते हैं अमृतांशु के बारे में कुछ और अन्य बातें। 

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन मुख्तः तीन चरणों में किया जाता है- प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam), मुख्य परीक्षा (Main Exam) और साक्षात्कार (Interview)। जो उम्मीदवार इन सभी चरणों को पास कर लेते हैं, उनकी एक फाइनल मेरिट लिस्ट निकाली जाती है। जिन उम्मीदवारों का नाम फाइनल रिजल्ट में होता है, उन्हें भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और भारतीय विदेश सेवा (IFS) के लिए चुना जाता है। इसके अलावा भारतीय रेलवे लेखा सेवा, भारतीय डाक सेवा, भारतीय व्यापार सेवा के साथ-साथ अन्य सेवाओं के लिए भी चुना जाता है।