अरविंद केजरीवाल आज करेंगे गुजरात का दौरा, साथ ही करेंगे कई अहम ऐलान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक गुजरात के एक दिन दौरे पर आज जाएंगे. जिसके साथ आज कच्छ जिले के भुज में एक कार्यक्रम का हिसा भी बनेंगे, इस बात की जानकारी आम आदमी पार्टी के नेता ने खुद साझा की है. इस साल के अंत में गुजरात में विधान सभा चुनाव हैं. जिसकी तैयारी में केजरीवाल जोरों - शोरो से कर रहे हैं. गुजरात में वोट बैंक को बढ़ाने और चुनावी ज़मीन को मजबूत करने के लिए दौरे पर दौरे कर रहे हैं. दरअसल, ये दौरा आम पार्टी की महीने का चौथा गुजरात दौरा है.

आम आदमी पार्टी के महासचिव मनोज वीडियो जारी कर संदेश दिया और बताया कि मंगलवार को अरविंद
केजरीवाल दौड़े पर रहे. इस दौरे में अरविंद केजरीवाल एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे और एक
कार्यक्रम का हिसा भी बनेंगे. साथ ही भुज में लोगों के सामने कुछ घोषणाएं भी करेंगे. गुजरात के आम आदमी
पार्टी के नेताओं के साथ बैठक भी कर सकते है. आपको बता दे कि 15 दिन पहले भी अरविंद केजरीवाल गुजरात
के दौरे पर आए थे जहां गिर सोमनाथ के वेरावल में एक सभा को संबोधित किया साथ ही, राजकोट के एक मंदिर
मे पूजा अर्चना भी किया था.

अरविंद केजरीवाल अपने दौरे में एक बाद एक बड़ी घोषणाओं का ऐलान कर रहे है. हाल ही, के दौरे में केजरीवाल
ने 18 साल की महिलाओं को एक हजार रूपए का मासिक भत्ता देने का वादा किया है. इसके साथ 300 यूनिट
बिज़ली मुफ्त देने का भी बड़ा ऐलान किया.