Banke Bihari Temple : बांके बिहारी मंदिर पहुँचने का तरीका जानिए

Banke Bihari Temple : बांके बिहारी मंदिर पहुँचने का तरीका जानिए
image source : farm5.staticflickr.com

Banke Bihari Mandir kese Jaayein
वृन्दावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में बांके बिहारी के दर्शन को आतुर भक्तों की लम्बी कतारें लगी रहती हैं। यहाँ देश से ही नहीं बल्कि विदेश से भी पर्यटक मंदिर के दर्शन करने के लिए आते हैं। इस मंदिर में मौजूद बांके बिहारी की मूर्ती को चमत्कारी माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुरूप जो भक्त बांके बिहारी के दर्शन कर लेते हैं पूर्णतः उन्हें समर्पित हो जाते हैं। भगवान अपने भक्तों के दुखों का निवारण करते हैं। होली के दिनों में तो इस मंदिर की रौनक देखने लायक होती है। यदि आप भी होली के दिनों में वृन्दावन जाकर बांके बिहारी के दर्शन करना चाहते हैं तो आप हमारे इस लेख में मंदिर जाने के तरीके के बारे में जान सकते हैं।

कैसे पहुंचे बांके बिहारी मंदिर ?

आप भारत के किसी भी शहर से बांके बिहारी जी के मंदिर बहुत ही आसानी से पहुँच सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले मथुरा जाना होगा। मथुरा सड़क और रेल परिवहन के माध्यम से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। आगरा हवाई अड्डा मथुरा वृन्दावन के बेहद पास है। यह मथुरा जंक्शन से केवल 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

मथुरा जंक्शन से कैसे पहुंचे बांके बिहारी मंदिर ?

मथुरा रेलवे स्टेशन से आप वृन्दावन के बांके बिहारी मंदिर जाना चाहते है तो मंदिर तक पहुँचने के लिए यातायात के सबसे अच्छे विकल्प टैक्सी, ऑटो या फिर टेम्पो से जाना है। मथुरा रेलवे स्टेशन से बांके बिहारी मंदिर केवल 13 – 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। रेलवे स्टेशन से मंदिर पहुँचने में आपको केवल 25 – 30 मिनट का समय लगेगा।

इन बातों का रखें ख्याल

वृन्दावन में बांके बिहारी मंदिर शहर के गोदा विहार क्षेत्र में बिहारी जी परिक्रमा मार्ग पर स्थित है। बांके बिहारी मंदिर जाने का रास्ता वृन्दावन की तंग गलियों से होकर गुज़रता है। त्यौहारों के दिनों में यहाँ बहुत भीड़ होते हैं इसलिए यहाँ जाते समय आपको विशेष रूप से सावधानी बरतने की ज़रूरत है। यहाँ की गलियों में आपको जगह – जगह बंदर मिलेंगे जिनसे आपको बहुत सावधान रहने की ज़रूरत है।

यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और अपने किसी भी तरह के विचारों को साझा करने के लिए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

UltranewsTv देशहित

Bharat Ratna

भारत रत्न : भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

bharat-ke-up-pradhanmantri

भारत के उप-प्रधानमंत्री — Deputy Prime Ministers of India

AAFocd1NAAAAAElFTkSuQmCC भारत के प्रधानमंत्री - Prime Minister of India

भारत के प्रधानमंत्री – Prime Minister of India

Total
0
Shares
Previous Post
Temple Saree – साउथ की ये साड़ी टेंपल साड़ी के नाम से क्यों है मशहूर

Temple Saree – साउथ की ये साड़ी टेंपल साड़ी के नाम से क्यों है मशहूर 

Next Post
हमारे शरीर के लिए विटामिन डी, बी 12 और मल्टीविटामिन है बेहद ज़रूरी

हमारे शरीर के लिए विटामिन डी, बी 12 और मल्टीविटामिन है बेहद ज़रूरी

Related Posts
Total
0
Share
शादी की शॉपिंग कहाँ से करें? यामी गौतम की टॉप 10 फ़िल्में Top 10 Movies of Akkineni Naga Chaitanya कार्तिक आर्यन की टॉप 10 फ़िल्में महिंद्रा XUV e8 में क्या है नया?