भारत जोड़ों यात्रा को मिला राम मंदिर के मुख्य पुजारी का समर्थन, राहुल गांधी को दी शुभकामनाएं 

भारत जोड़ों यात्रा को मिला राम मंदिर के मुख्य पुजारी का समर्थन, राहुल गांधी को दी शुभकामनाएं
image source: shabddoot.com/

Bharat Jodo Yatra

कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा देश भर में भारत जोड़ों यात्रा की शुरुआत 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से हुई थी। 12 राज्यों के साथ ही 2 केंद्र शासित प्रदेशों को कवर करना यात्रा का मुख्य एजेंडा है। बता दें की यह नॉन स्टॉप पदयात्रा है जिसे 150 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

इस पदयात्रा का प्रवेश यूपी में होने जा रहा है। खास बात ये है कि इस पदयात्रा को राम जन्मभूमि के पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का समर्थन प्राप्त हुआ है। उन्होंने सोमवार को राहुल गांधी को पत्र भेजकर यात्रा के सफल होने की कामना की है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि आपकी जो यह देश जोड़ने की यात्रा है वह पूर्ण हो। आप जो लक्ष्य लेकर चल रहे हैं उसमें आपको सफलता मिले। देश के हित में जो भी कार्य कर रहे हैं वह वास्तव में सर्वजन सुखाय सर्वजन हिताय है। हमारी मंगल कामना है कि आपकी यात्रा सफलतापूर्वक अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।

भारत जोड़ों यात्रा मंगलवार को दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में स्थित हनुमान मंदिर से चलेगी और दोपहर के समय गाजियाबाद दाखिल होगी। कांग्रेस महासचिव के अनुसार यह यात्रा 30 जनवरी को जम्मू कश्मीर में खत्म होगी। श्रीनगर पहुंचकर राहुल गांधी तिरंगा फहराएंगे। जिसके बाद यहीं पर इस यात्रा को समाप्त किया जाएगा। 

यात्रा के उत्तर प्रदेश में दाखिल होने से पहले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारत जोड़ों यात्रा में राहुल गांधी द्वारा उन्हें आमंत्रित किए जाने पर धन्यवाद दिया और इस यात्रा की मुहीम के लिए शुभकामनाएं दी। वहीं बसपा सुप्रीमों मायावती ने भी राहुल गांधी को भारत जोड़ों यात्रा की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं। यात्रा पर उन्हें आमंत्रित करने के लिए उन्होंने राहुल गांधी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Total
2
Shares
Previous Post
‘प्रोजेक्ट के’ ने रिलीज होने से पहले कमाए 170 करोड़

‘प्रोजेक्ट के’ ने रिलीज होने से पहले कमाए 170 करोड़ – Project K

Next Post
कोहरे ने लगाई ट्रेन की रफ़्तार पर रोक, दिल्ली आने वाली इन ट्रेनों पर पड़ेगा असर

कोहरे ने लगाई ट्रेन की रफ़्तार पर रोक, दिल्ली आने वाली इन ट्रेनों पर पड़ेगा असर

Related Posts
Total
2
Share
राजस्थान के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल भारत की सबसे लंबी नदियाँ भारत में सबसे ऊंची मूर्तियां नवरात्रि के 9 दिन, 9 कलर, 9 आउटफिट्स घर पर हरा धनिया उगाने के आसान तरीके भारत के सबसे ऊँचे टीवी टावर राजस्थान के मशहूर गायक और गायिकाएं बिहार के बेस्ट ट्यूरिस्ट प्लेसेस बिहार के मशहूर व्यक्तित्व बिहार के मशहूर व्यंजन