बड़ा फैसला दिल्ली में उप राज्यपाल ने दुकानें, रेस्तरां 24 घंटे खोलने को मंजूरी दी

बड़ा फैसला दिल्ली में उप राज्यपाल ने दुकानें, रेस्तरां 24 घंटे खोलने को मंजूरी दी
Image Source : Delhi Online

दिल्ली में जरूरत की सभी चीजें अब रात भर मिल सकेंगी। उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने तीन सौ से ज्यादा
प्रतिष्ठानों को चौबीस घंटे खुले रखने की मंजूरी दे दी है। इसमें होटल, रेस्तरां, परिवहन और ऑनलाइन डिलीवरी
शॉप से जुड़े प्रतिष्ठान शामिल हैं। इसके लिए सप्ताह भर के भीतर अधिसूचना जारी करने के निर्देश दिए गए
हैं।

यूं तो राजधानी के ज्यादातर बजारों में दिन और शाम के समय खासी भीड़-और चहल-पहल रहती है। लेकिन,
रात 11 बजे के बाद यह शांत हो जाते हैं। लेकिन अब मुंबई की तरह यहां भी रातभर रौनक दिखेगी।

ये सेवाएं शामिल राजनिवास के मुताबिक, उप राज्यपाल ने रात भर व्यवसाय संचालन के 314 आवेदनों को
मंजूरी दी है। इन प्रतिष्ठानों में होटल, रेस्तरां, खान-पान की ऑनलाइन डिलीवरी, दवाएं, लॉजिस्टिक, आवश्यक
उपभोक्ता वस्तुएं, परिवहन सेवाएं आदि शामिल हैं।

रोजगार के मौके मिलेंगे दिल्ली को इस बार दीवाली से पहले नाइट लाइफ का तोहफा मिला है। उपराज्यपाल
द्वारा इन प्रतिष्ठानों को मंजूरी दिए जाने के बाद दिल्ली की नाइट लाइफ को एक नया अंदाज मिलेगा। इससे
रोजगार को बढ़ावा मिलेगा और कारोबार के लिए भी ज्यादा अच्छा माहौल तैयार होगा।

वर्षों से लंबित थे मामले राजनिवास के मुताबिक, ज्यादातर मामले लंबित चल रहे थे। कुल 346 आवेदनों में से
18 तो ऐसे थे जो वर्ष 2016 से लंबित थे। जबकि, 26 आवेदन वर्ष 2017 से, 83 आवेदन वर्ष 2018 से, 25
आवेदन वर्ष 2019 से, चार आवेदन वर्ष 2020 से और 74 आवेदन 2021 से लंबित थे।

राज्यपाल ने जताई नाराजगीश्रम विभाग द्वारा इन आवेदनों पर समय से कार्रवाई नहीं करने पर उप राज्यपाल
ने नाराजगी भी जाहिर की है। राजनिवास के मुताबिक, ऐसा करने के पीछे कोई ठोस वजह भी नहीं बताई गई।
श्रम विभाग से सभी आवेदनों को समयबद्ध तरीके से निपटाने के भी निर्देश दिए हैं।

ये चुनौतियां भी होंगी

● परिवहन साधनसार्वजनिक परिवहन के तहत अभी रात में कैब, टैक्सी या ऑटो की सुविधा उपलब्ध है। मेट्रो
सेवाएं आधी रात तक हैं

● सुरक्षा दिल्ली पुलिस के सामने कानून-व्यवस्था बनाए रखना बड़ी चुनौती होगी

इन शहरों में नाइट लाइफ

● मुंबई मरीन-ड्राइव, चौपाटी बीच, नरीमन प्वाइंट और फोर्ट रोड, समुद्र तटों की सैर, सड़क किनारे ढाबों एवं
रेस्तरां के लिए मशहूर

● कोलकाता यहां बड़ी संख्या में नाइट कल्ब, पब, डांस बार हैं। दोपहर की तुलना में रात में ज्यादा रौनक रहती
है

● गोवा युवाओं को गोवा का समुद्र तट ही नहीं बल्कि नाइट लाइफ भी आकर्षित करती है। अंजुना बीच पर
रातभर चहल-पहल रहती है

● बेंगलुरू इस शहर को पब कैपिटल ऑफ इंडिया भी कहते हैं। एमजी रोड युवाओं के बीच पार्टी करने के लिए
खासा लोकप्रिय है

रेस्तरां

होटल और रेस्तरां खुले होने से लोगों को रात के समय खाने की समस्या नहीं होगी। इसके अलावा बाहरी
राज्यों से देर रात दिल्ली पहुंचने वालों को होटल या खाने-पीने की परेशानी नहीं होगी।

दुकान/कारोबार

उपभोक्ता वस्तुओं के प्रतिष्ठानों के खुलने से रात के समय लोगों को सामान खरीदने में आसानी होगी।
खासतौर पर नाइट शिफ्ट में काम करने वाले इसका लाभ उठा सकेंगे

होम डिलीवरी

खान-पान की चीजों की रात भर डिलीवरी होने की स्थिति में रात के समय भी घर पर खाना मंगाना आसान
होगा। इससे लोगों को घर बैठे पसंदीदा खान-पान की चीजें मिल सकेंगी

Total
0
Shares
Previous Post
ईरान में नहीं थम रहा सरकार का विरोध, सुरक्षाबलों ने दो और प्रदर्शनकारियों को गोली मारी

ईरान में नहीं थम रहा सरकार का विरोध, सुरक्षाबलों ने दो और प्रदर्शनकारियों को गोली मारी

Next Post
नहीं रहे मुलायम सिंह यादव, मेदांता में नेताजी ने ली अंतिम सांस

नहीं रहे मुलायम सिंह यादव, मेदांता में नेताजी ने ली अंतिम सांस

Related Posts
Total
0
Share