Bihar Board 12th Result Live: बिहार बोर्ड 12वीं में लड़कियों ने मारी बाजी, शीर्ष तीन पर विज्ञान संकाय का कब्जा

Harsh
Bihar Board 12th Result Live: बिहार बोर्ड 12वीं में लड़कियों ने मारी बाजी, शीर्ष तीन पर विज्ञान संकाय का कब्जा

बिहार बोर्ड ने आज, 25 मार्च को कक्षा 12वीं के नतीजों की घोषणा कर दी है। जो भी छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपना परिणाम देख सकते हैं। छात्र अमर उजाला की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

बीएसईबी पिछले कुछ वर्षों से कक्षा 12वीं के परिणाम सबसे पहले घोषित करने के मामले में देश का अग्रणी बोर्ड बना हुआ है। बिहार बोर्ड ने 12वीं की परीक्षाएं 1 फरवरी से 15 फरवरी 2024 तक दो पालियों में आयोजित की थीं। परीक्षा खत्म होने के लगभग 40 दिनों बाद नतीजों की घोषणा कर दी गई है।

बिहार के वैशाली जिले ने कॉमर्स और आर्ट्स संकाय में टॉपर दिया है। कला संकाय में स्टेट टॉपर अंकिता कुमारी वैशाली से हैं। वह वैशाली के राजकीय कृत बी उच्च विद्यालय सेहान की छात्रा हैं। उन्हें 500 में से 473 अंक (94.6 प्रतिशत) हासिल किए है। कॉमर्स संकाय में भी वैशाली ने स्टेट टॉपर दिया है। वैशाली के जे कॉलेज हाजीपुर की छात्रा रोशनी कुमारी ने 475 अंक (95%) प्राप्त किए है। 

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि लगातार सातवीं बार बिहार ने देश में सबसे पहले इंटर का रिजल्ट जारी किया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटर परीक्षा में इस बार सर्वाधिक विज्ञान संकाय के 6 लाख 33 हजार 896, कला संकाय के 6 लाख 11 हजार 365 और कॉमर्स संकाय के 34 हजार 821 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। विज्ञान के 5 लाख 68 हजार 330, कला के 5 लाख 05 हजार 884 और कॉमर्स के 32 हजार 999 परीक्षार्थी पास हुए हैं।

Bihar Board 12th Passing Percentage: इतना रहा पास प्रतिशत