दिल्ली एनसीआर स्थित यमुना एक्सप्रेसवे से नीचे गिरी बीएमडब्ल्यू, गाड़ी के उड़े परखच्चे

hAFUBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAALwGsYoAAaRlbhAAAAAASUVORK5CYII= दिल्ली एनसीआर स्थित यमुना एक्सप्रेसवे से नीचे गिरी बीएमडब्ल्यू, गाड़ी के उड़े परखच्चे
TV9 Bharat

दिल्ली एनसीआर स्थित यमुना एक्सप्रेस वे पर शनिवार की सुबह तेज रफ्तार में आती बीएमडब्ल्यू कार अनियंत्रित
होकर रेलिंग तोड़ते हुए 20 फीट नीचे खाई में जा गिरी. हंसी के बाद कार सवार एक युवक की भी मौत होने की
जानकारी सामने आई है. जबकि उसके साथी काफी गंभीर रूप से घायल है. बात करें बीएमडब्ल्यू कार की तो पूरे
कार के परखच्चे उड़ गए. उसमें फंसे युवकों को रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार बाहर निकाल ही
लिया था.

बहादुरगढ़ में रहने वाले भारत और गौरव नोएडा से आगरा जा रहे थे सुबह 8:30 बजे एमजी कार गलगोटिया
यूनिवर्सिटी के पास एक्सप्रेस वे के नीचे जा गिरी. कार चला रहे भरत की मौत हो चुकी है जबकि गौरव की हालत
काफी गंभीर बताई जा रही है.

पुलिस की जानकारी के मुताबिक बताया गया है कि कार की रफ्तार डेढ़ सौ से 200 किलोमीटर के बीच रहने की
आशंका है जिसकी वजह से गाड़ी एक्सप्रेस वे से नीचे खाई में गिर गई. डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा का
कहना है कि हादसे के कारणों की जांच अभी जारी है.

Total
0
Shares
Previous Post
आश्रम के रिंग रोड पर दिसंबर तक तीन अंडर पास को चालू करने का लक्ष्य, लोगों को दुर्घटनाओं से मिलेगी राहत

आश्रम के रिंग रोड पर दिसंबर तक तीन अंडर पास को चालू करने का लक्ष्य, लोगों को दुर्घटनाओं से मिलेगी राहत

Next Post
भारत 2029 तक बन सकती है तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, आइए जाने क्या है पूरा डाटा

भारत 2029 तक बन सकती है तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, आइए जाने क्या है पूरा डाटा

Related Posts
Total
0
Share