मनीष सिसोदिया के घर 14 घंटे तक चली सीबीआई की रेड, मनीष सिसोदिया के ऊपर एफ आई आर दर्ज

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पूरी तरह से शराब घोटाले में फंस चुके हैं. सीबीआई की टीम में मनीष
सिसोदिया के घर पर 14 घंटे तक छानबीन की. सीबीआई की रेट जो सुबह शुरू हुई थी भेजा कर देर रात चली जो
कि करीब 14 घंटे बताया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि मनीष सिसोदिया के घर से कुछ
डाक्यूमेंट्स भी बरामद किए गए हैं.

इस पूरे मामले मैं सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज किया है. जिसके बाद से मनीष
सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है. इस पूरे मामले में मनीष सिसोदिया को ना सिर्फ आरोपी माना
जा रहा है. बल्कि मुख्य आरोपी के तौर पर पेश किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की एफ आई आर में
मनीष सिसोदिया का नाम सबसे ऊपर है और बाकी अधिकारियों का नीचे. इसके साथ ही मनीष सिसोदिया पर यह
भी आरोप है कि कमीशन लेकर शराब व्यापारियों को लाइसेंस दे देते थे. मनीष सिसोदिया के घर से कल उसके भी
के सबूत मिले हैं.

सीबीआई रेड के बाद मनीष सिसोदिया देर रात बाहर आकर मीडिया से बात किया साथ ही केंद्र सरकार पर हमला
भी बोला. मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज सुबह सीबीआई की टीम आई थी पूरे घर की तलाशी ली. हमने तलाशी
लेने में सीबीआई की पूरा सहयोग किया. हमने कोई गलत काम नहीं किया है. कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है इसलिए
हमें कोई डर नहीं है. आगे भी हम सीबीआई का पूरा सहयोग करें. लेकिन मैं इतना भी कहना चाहता हूं कि
सीबीआई को ऊपर से कंट्रोल किया जा रहा है दिल्ली सरकार को अच्छे काम करने से रोका जा रहा है लेकिन हम
करेंगे नहीं हम डटकर सामना करेंगे.

आगे उन्होंने कहा कि हम सात-आठ सालों से राजनीति में है. हमने पूरी ईमानदारी के साथ काम किया है हम
कट्टर इमानदार है. हमने कभी गलत काम नहीं किया है और ऐसे ही लोगों की मदद करते रहेंगे. हमने बहुत
ईमानदारी से स्कूल बनाया है और लाखों बच्चों का भविष्य भी संवारा है. ईमानदारी से अस्पताल भी बनाए हैं और
लाखों लोग उसमें अपना इलाज करवा रहे हैं.