दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई ने दस्तक दी. मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की पूरी
टीम जांच के मामले में पहुंचे. बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम एक्साइज पॉलिसी को लेकर दिल्ली सरकार
के ऊपर कार्यवाही कर रही है हाल ही में कुछ दिन पहले दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने सीबीआई की
जांच की सिफारिश की. दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना के मुख्य सचिव की रिपोर्ट के बाद इस कदम को उठाया.
इस पूरी रिपोर्ट में कई तरह के सवाल मनीष सिसोदिया पर भी उठाए गए हैं क्योंकि वह इस भूमिका में एक अहम
हिस्सा निभाते हैं.
जानकारी के मुताबिक सीबीआई मनीष सिसोदिया, दिल्ली के पूर्व एक्साइज कमिश्नर अराबा गोपीकृष्णन के अलावा
21 ठिकानों पर भी पहुंची. सीबीआई की जांच ना सिर्फ दिल्ली में बल्कि दिल्ली के अलावा सात अन्य राज्यों में भी
चल रही है. पूर्व कमिश्नर गोपी कृष्णन के अलावा तीन और पुलिस अफसरों के घर छापेमारी की गई है.
सूत्रों के मुताबिक गोपीकृष्णन ही एक्साइज के पूर्व कमिश्नर भी रहे हैं. बताया यह भी जा रहा है कि इन्होंने ही इस
विवादित नीति को बनाया था साथ ही लागू भी किया था. इसके अलावा भी 11 अफसर में भी शामिल है जिनके
खिलाफ दिल्ली के एलजी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश भी दिए हैं.
मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की छापेमारी की जानकारी खुद मनीष सिसोदिया ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए
बताया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि सीबीआई आई है, उनका स्वागत है, हम कट्टर इमानदार हैं, हम लाखों
बच्चों का भविष्य बनाने का काम कर रहे हैं. लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि जो लोग अच्छा काम करते हैं उन्हें
इसी तरह से परेशान किया जाता है. यही यह एकमात्र कारण है कि हमारा देश नंबर वन नहीं बन पाया.
मनीष सिसोदिया ने कहा जांच में पूरा सहयोग देंगे ताकि सच्चाई सबके सामने आ जाए. लेकिन इससे पहले भी
कई बार मेरे ऊपर कार्यवाही हुई लेकिन कुछ भी नहीं निकला. देश में अच्छी शिक्षा के काम को कोई भी नहीं रोक
सकता.