दिल्ली में 1 अक्टूबर से उन्हीं उपभोक्ताओं को बिजली पर सब्सिडी मिलेगी जो आवेदन कर इसकी मांग करेंगे.
बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह घोषणा की थी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि कुछ
लोगों की मांग थी कि हम बिजली का बिल दे सकते हैं तो हमें सब्सिडी क्यों दी जा रही है? हमें सब्सिडी लेने या
छोड़ने का विकल्प दिया जाए. आगे केजरीवाल ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि जो लोग बिजली का बिल दे
सकते हैं, वह बिल देंगे और जिनको जरूरत नहीं है वह अपनी सब्सिडी छोड़ देंगे. इसके बावजूद हम जनता तक
इस बात को पहुंचाने के लिए व्यापक अभियान शुरू करेंगे ताकि हर किसी को जानकारी मिल सके. कहीं ऐसा ना हो
की जानकारी के अभाव में कोई सब्सिडी लेने से वंचित रह जाए.
सब्सिडी के लिए आवेदन करने के बाद आपको एस एम एस या ई मेल के जरिए सूचना दी जाएगी कि आप
पंजीकृत हो गए हैं. आप की सब्सिडी जारी रहेगी. 31 अक्टूबर तक आवेदन करने वालों को अक्टूबर के बिल में
सब्सिडी मिलेगी. नवंबर में जो लोग पंजीकरण करेंगे उनको अक्टूबर का बिल भरना पड़ेगा और नवंबर से सब्सिडी
मिलनी शुरू हो गई. साथ ही सबको हर साल एक बार फॉर्म भरना होगा.
केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली के लोगों ने एक ईमानदार सरकार बनाई है. पहले दिल्ली में बिजली बहुत जाया
करती थी हम लोग ने मेहनत कर दो तिन साल के अंदर सारी व्यवस्था की की है और दिल्ली में 24 घंटे बिजली
आने लगी. अब कहीं पर लोकल फॉल्ट की वजह से थोड़ी देर के लिए बिजली चली जाए तो यह अलग बात है.
लेकिन अमूमन पूरी दिल्ली में 24 घंटे बिजली हर जगह आती है.
इन 3 तरीकों से पाएं सब्सिडी
एक बार जब रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा तो आखिर में आपके फोन पर दिल्ली सरकार की ओर से एक पत्र प्राप्त
होगा. साथ ही एक संदेश मिलेगा कि आप की सब्सिडी आगे भी जारी रहेगी.