पहली बार मेट्रो भूमिगत तौर पर गौतमबुद्ध नगर में चलेगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन DMRC के डीपीआर की रिपोर्ट तैयार कर ली है. जिसमें बताया गया है कि नॉलेज पार्क 2 से जेवर तक दिल्ली मेट्रो चलेगी. टोटल 35.44 किलोमीटर के कॉरिडोर जिसमें से 4.18 किलोमीटर अंडरग्राउंड बनाया जाएगा. साथ ही इस 24 अगस्त को यमुना प्राधिकरण के सामने पेश भी किया जाएगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि बनने में तकरीबन डेढ़ साल लग जाएंगे. यीडा ने नॉलेज पार्क 2 से जेवर तक डीपीआर की मंजूरी बनवा ली है. दरअसल जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट नोएडा को मेट्रो से जोड़ने का काम शुरू करने की तैयारी कर ली गई है. डीपीआर रिपोर्ट डीएमआरसी ने खुद तैयार की है. नोएडा बोर्ड बेंगलुरु में इस रिपोर्ट को प्रस्तुत किया जाएगा. बोर्ड के सामने प्रस्तुत करने के लिए शासन के पास भेजा जाएगा जो इसके फंडिंग तय करेंगे.
जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा जेवर तक स्टेशन बनाए जाएंगे. इस रूट में यह स्टेशन शामिल होंगे जिसमें से
नॉलेज पार्क 2, सेक्टर 18, सेक्टर 20, सेक्टर 21, सेक्टर 29 और जेवर एयरपोर्ट स्टेशन. बात करें अंडरग्राउंड
स्टेशन के तो सेक्टर 29 से एयरपोर्ट फैशन अंडरग्राउंड बनाए जाएंगे. ग्रेटर नोएडा से जेवर तक मेट्रो रूट जिसमें
35.44 किलोमीटर के कॉरिडोर बनाई जाएगी. जिसमें से 4. 18 किलोमीटर अंडर ग्राउंड रूट तय किया जाएगा और
बाकी एलिवेटेड लाइन बनाई जाएगी. नोएडा में पहला खूब स्टेशन होगा जो अंडरग्राउंड लाइन में चलेंगे.
डीपीआर रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस पूरे कॉरिडोर को बनाने में तकरीबन 18 महीने लग जाएंगे
खास करके जो अंडर ग्राउंड कॉरिडोर होंगे. बताया जा रहा है कि पूरे निर्माण में तकरीबन 5329 करोड़ की लागत से
बनाई जाएगी.