नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग NIOS की ओर से स्कूल के प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेट शीट का ऐलान
कर दिया गया है. एनआईओएस की वेबसाइट पर 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी
गई. जिन छात्रों ने इस साल ओपन स्कूलिंग ओपन बोर्ड के लिए आवेदन दीया है, एनआईओएस nios.ac.in
वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं. एनआईओएस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर छात्रों को
डेटशीट घोषित की.
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग एनआईओएस की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर एग्जाम की घोषणा की
गई. एनआईओएस के छात्र सीनियर सेकेंडरी और सेकेंडरी छात्रों के लिए 16 सितंबर 2022 से प्रैक्टिकल एग्जाम की
प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा. 16 सितंबर से अखिल भारतीय और विदेशी शिक्षार्थियों के लिए परीक्षा करवाई जा
रही है. परीक्षा 1 सितंबर 2022 से शुरू होगी और 1 अक्टूबर 2022 को समाप्त कर दी जाएगी.
एनआईओएस की ओर से प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट शीट के साथ एडमिट कार्ड देने की भी घोषणा कर दी गई.
2022 के एग्जाम शेड्यूल के अनुसार एनआईओएस के छात्र सितंबर के पहले हफ्ते से ही अपना एडमिट कार्ड
डाउनलोड कर सकेंगे. इसके लिए छात्रों को वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के जरिए आईडी पासवर्ड डालकर अपना
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया सितंबर के पहले हफ्ते में शुरू हो जाएगी.