DDA Housing Scheme 2023 Details : डीडीए योजना के लिए अभी आवेदन करें, जानें विवरण!

डीडीए स्कीम के तहत कई लोग अपना खुद का घर होने का सपना पूरा करते हैं। इस लेख में जानिए डीडीए स्कीम 2023 से जुड़ी सारी जानकारी।

डीडीए हाउसिंग स्कीम के तहत हर साल फ्लैट आवंटित किए जाते हैं। लंबे इंतजार के बाद डीडीए ने एक बार फिर योजना से जुड़ी जानकारी साझा की है। इन घरों की लोकेशन दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में होगी। आइए जानते हैं कि आप डीडीए योजना के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं और इससे जुड़ी सारी जानकारी।

डीडीए आवास योजना 2023

दिल्ली विकास प्राधिकरण ने 24 नवंबर से हाउसिंग स्कीम शुरू करने की योजना बनाई है। इस साल डीडीए स्कीम के तहत लोगों को 27 हजार फ्लैट दिए जाएंगे। इस फ्लैट का आवंटन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।

डीडीए आवास योजना 2023 विवरण

आवास योजना के लिए आवेदन करने के 2 चरण होंगे। पहले चरण में एलआईजी और ईडब्ल्यूएस अनुसूचित मकानों के लिए आवेदन किए जाएंगे। इसके बाद दूसरा चरण होगा, जिसमें 11 लग्जरी फ्लैट भी होंगे। कुछ दिनों बाद योजना का दूसरा चरण शुरू होगा।

डीडीए योजना का फॉर्म कौन ऑनलाइन भर सकता है?

आप चाहें तो डीडीए योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस दौरान आपसे जो भी जानकारी मांगी जाएगी, वह आपको सही-सही देनी होगी। ऐसा न करने पर आपका फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है।

डीडीए योजना के तहत फ्लैट

इस साल 27 से 32 हजार डीडीए फ्लैट तैयार किए गए हैं. द्वारका सेक्टर-19बी में 728 ईडब्ल्यूएस फ्लैट, द्वारका सेक्टर-14 में 1008 ईडब्ल्यूएस फ्लैट, लोकनायक पुरम में 224 ईडब्ल्यूएस फ्लैट और लोकनायक पुरम जैसी जगहों पर फ्लैट निकाले जाएंगे। इन फ्लैट्स की सारी जानकारी भी आपको ऑनलाइन मिल जाएगी।

https://www.ultranewstv.com/latest-news/dda-housing-scheme-2023-apply-for-dda-scheme-now-know-in-details/